बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें तेज होती जा रही है. हाल ही में, खबर आई थीं कि पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रणवीर के साथ अपनी शादी से पहले रणबीर कपूर के नाम का बनवाया अपना आरके टैटू को बदल लेंगी. लेकिन बीती रात दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पुराने टैटू के साथ देखा गया.
ब्लैक ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहने दीपिका का एयरपोर्ट लुक स्टाइलिश था ही लेकिन उससे भी ज्यादा उनके आरके टैटू ने सबका ध्यान खींचा. रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप केदौरान दीपिका ने ये टैटू करवाया था, दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों अलग हो गए. अपने टैटू के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने करण जौहर के चैट शो, कॉफी विद करण में कहा था कि वह इसे कभी नहीं हटाएंगी और इस टैटू को बनवाने का उन्हें कोई दुख नही है.
और अब हाल ही में दीपिका के इस टैटू को देखने के बाद लगता है कि वो अपनी जुबान की पक्की है. खैर, अफवाहें कुछ भी हो, लेकिन अब दीपिका अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ 20 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रही है. दोनों ने भले ही अभी तक इस बात को कंर्फम नहीं किया हो, लेकिन दोनों के परिवार वाले और खुद दीपिका भी शादी की शॉपिंग शुरु कर चुकी है.
https://www.instagram.com/p/BnIjVMZgV9F/?taken-by=deepika.padukone.fanpage
https://www.instagram.com/p/BnIjGJng38M/?taken-by=deepika.padukone.fanpage
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी से पहले मां उज्जला ने रखी पूजा, इस मंदिर में होगी पूजा
दीपिका पादुकोण के डिंपल पर फिदा हुए रणवीर सिंह, कुछ इस तरह बयां किया हाल-ए-दिल
https://www.youtube.com/watch?v=S9rvU80NR3o