Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika-Ranveer Anniversary: ब्रुसेल्स मेें मनाई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी 5वीं एनिवर्सरी

Deepika-Ranveer Anniversary: ब्रुसेल्स मेें मनाई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी 5वीं एनिवर्सरी

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक हैं। अभी फिल्हाल दोनों अपनी शादी की 5वीं और लव स्टोरी की 10वीं एनिवर्सरी (Deepika-Ranveer Anniversary) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल ने खास जगह भी चुनी। बता दें कि दीपिका और रणवीर […]

Deepika-Ranveer Anniversary: ​​Deepika Padukone and Ranveer Singh celebrated their 5th anniversary in Brussels
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2023 22:48:48 IST

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक हैं। अभी फिल्हाल दोनों अपनी शादी की 5वीं और लव स्टोरी की 10वीं एनिवर्सरी (Deepika-Ranveer Anniversary) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल ने खास जगह भी चुनी। बता दें कि दीपिका और रणवीर इस समय बेलजियम की राजधानी ब्रुसेल्स गए हुए हैं। वहां से रणवीर ने अपने इंस्टग्राम पर बड़ी प्यारी सी फोटो शेयर की जो इस समय बहुत वायरल हो रही है।

रणवीर ने यह लिखा कैप्शन में

फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर और दीपिका (Deepika-Ranveer Anniversary) एक ब्रिज के ऊपर खड़े हैं जिसके नीचे से पानी बह रहा है, और एक्ट्रेस एक्टर को किस करती हुई नजर आ रही हैं। फोटो के कैप्शन में रणवीर ने ‘5 of ♾️ ! दीपिका पादुकोण ‘, लिखा हैं। कपल की इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं। रणवीर की इस पोस्ट से पहले ब्रुसेल्स से दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई थी। जिसको एक फैन ने अपने पेज पर शेयर किया था।

इस कारण ट्रोल हुई थीं दीपिका

कुछ दिनों पहले यह कपल करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में दिखा थे। वहां बातों ही बातों में दीपिका ने अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिस कारण वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। दीपिका पादुकोण ने चैट शो में कहा था कि भले ही वो एक समय पर रणवीर के करीब थीं, लेकिन फिर भी वो और लोगों के साथ घुमा करती थीं। लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिलो दिमाग पर सिर्फ रणवीर ही बसे हुए थे।

यह भी पढ़े: Actor Sunil Nagar: मशहूर टीवी एक्टर सुनील नागर ने मांगे लोगो से पैसे, इस तरह चलाया घर का खर्च