Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: खुशखबरी, दीपिका पादुकोण 10 नवंबर को करेंगी रणवीर सिंह संग शादी, जानिए कैसी चल रही है तैयारी !

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: खुशखबरी, दीपिका पादुकोण 10 नवंबर को करेंगी रणवीर सिंह संग शादी, जानिए कैसी चल रही है तैयारी !

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: बॉलीवुड एक्टर ऱणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल शादी करने जा रहे हैं. खबरों की माने तो दीपिका रणवीर इस साल 10 नवंबर को शादी करेंगे. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2018 13:24:39 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लंबे समये से रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर ईवेंट फंक्शन में साथ नजर आते हैं. काफी समय से दोनों की शादी की खबरें चल रही थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि, रणवीर दीपिका संग 10 नंवबर 2018 को शादी करेंगे. खबरों की माने तो 10 नवंबर को रणवीर दीपिका संग साथ फेरे लेंगे हालाकिं अभी तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारित तारिख का ऐलान नहीं किया गया है.

बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले दीपिका ने रणवीर सिंह की फोटो पर ‘मेरा’ लिखकर अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार किया है. पहले खबर आई थी कि  दोनों 19 नंवबर को शादी करेंगे लेकिन फिर शादी टल गई है. लेकिन एक बार फिर से शादी की तारिख का ऐलान होने से दोनों स्टार के फैंस काफी खुश हैं. कहा जा रहा है कि शादी दक्षिण भारतीय रीति रिवाजों से होगी. शादी का वैन्यू अभी डिसाईड नहीं है लेकिन यह तय है दोनों मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखेंगे.

गौरतलब है कि, इन दिनों रणवीर सिंह हैदराबाद में सिंबा फिल्म की शूटिंग में बिजी है. वही दीपिका के पास इश समय एक ही फिल्म है जिसकी शूटिंग एक्टर इरफान खान की खराब तबियत के चलते टाल दी गई है. बता दें कि रणवीर दीपिका की लवस्टरी फिल्म ‘रामलीला’ से शुरु हुई थी. दीपिका पादुकोण हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे दिखाए थे इस दौरान दीपिका की हर फोटो पर रणवीर ने लव कमेंट किये थे. 

स्विट्जरलैंड की पटरियों पर दौड़ेगी रणवीर सिंह के नाम की ट्रेन

दीपिका पादुकोण शादी के लिए हैं पूरी तरह से तैयार, कहा- अब वर्किंग वाइफ और मां के रूप में खुद को देख सकती हूं

Tags