Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कांस 2022 : रेड कारपेट पर दीपिका ने पहनी साड़ी, लुक से फैंस हुए निराश?

कांस 2022 : रेड कारपेट पर दीपिका ने पहनी साड़ी, लुक से फैंस हुए निराश?

नई दिल्ली, दीपिका पादुकोण का एक और कांस फिल्म फेस्टिवल लुक रिवील हो चुका है. जहां अभिनेत्री ने इस बार रेड कारपेट वॉक के लिए साड़ी को चुना है, लेकिन उनके इस लुक को देख कर सोशल मीडिया पर कई फैंस निराश दिखाई दे रहे हैं. तो आखिर दीपिका ने ऐसा क्या पहना? दीपिका ने […]

Deepika at cannes 2022
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2022 15:26:40 IST

नई दिल्ली, दीपिका पादुकोण का एक और कांस फिल्म फेस्टिवल लुक रिवील हो चुका है. जहां अभिनेत्री ने इस बार रेड कारपेट वॉक के लिए साड़ी को चुना है, लेकिन उनके इस लुक को देख कर सोशल मीडिया पर कई फैंस निराश दिखाई दे रहे हैं. तो आखिर दीपिका ने ऐसा क्या पहना?

Inkhabar
दीपिका ने क्या पहना?

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कारपेट लुक के लिए इस बार दीपिका ने अपनी दूसरी ड्रेस के रूप में साड़ी को चुना है. डीपी ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची की ब्लैक एंड गोल्ड सीक्वेन साड़ी पहनी. कहर बरपाते इस लुक में एक्ट्रेस ने साड़ी लुक को एक्स्ट्रा ड्रामेटिक टच दिया. दीपिका ने बालों को फंकी हेयरबन में रखा जहां उन्होंने इसे गोल्डन हेडबैंड के साथ हाईलाइट किया. ड्रामेटिक आईलाइनर, न्यूड लिप्स, chandelier ईयरिंग्स, रिंग्स को लेकर उनका यह साड़ी लुक उनके पिछले रेड कारपेट साड़ी लुक से बेहद अलग दिखाई दिया. अगर दीपिका के इस लुक में कुछ हाइलाइटेड दिखा तो वह उनका ड्रामेटिक आई मेकअप जिसमें उन्होंने अपनी बड़ी और खूबसूरत आखों को काफी निखारा और बोल्ड लाइनर का टच दिया.

Inkhabar

आया मिला-जुला रेस्पॉन्स

अपने इस लुक को लेकर दीपिका काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस और लोगों का कुछ मिलाजुला रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. जहां अभिनेत्री के इस लुक को लेकर कुछ फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. तो वहीं साड़ी के साथ उनके इस ड्रामेटिक एक्सपेरिमेंट को लोग फेल भी बता रहे हैं.

Inkhabar

बोल्ड इयरिंग्स को लेकर फैंस परेशान

जो लोग उनके इस लुक से खुश नहीं दिखाई दिए उन्होंने दीपिका के मेकअप, एक्सेसरीज से लेकर साड़ी तक को ट्रोल किया है. कान के लॉन्ग हैवी इयरिंग्स उनके लुक का वह फैक्टर रहा जिसे देख सोशल मीडिया पर लोग सबसे ज़्यादा परेशान रहे. हालांकि इतने बड़े स्तर पर जाकर भारत को प्रेजेंट करने का गौरव हमेशा अभिनेत्री के साथ जुड़ा रहेगा, लेकिन उनके हैवी लुक ने कहीं न कहीं फैंस की उम्मीदें तोड़ दी हैं.

Inkhabar

दीपिका के अलावा बनेंगे ये जूरी

कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जूरी की भूमिका निभाएंगी।जिसके बाद जूरी में पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं। जो इस साल के पाल्मे डी’ओर के विजेता को चुनेंगे का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर