Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Singh Viral Video: दीपिका ने करीना के इस गाने पर दिखाया जलवा, यूज़र्स बोले – बहुत खूब संध्या बिंदनी

Deepika Singh Viral Video: दीपिका ने करीना के इस गाने पर दिखाया जलवा, यूज़र्स बोले – बहुत खूब संध्या बिंदनी

मुंबई, सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, दीपिका अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं. दीपिका के रील्स को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. अभिनेत्री के फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आता […]

Deepika Singh Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2021 12:50:34 IST

मुंबई, सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, दीपिका अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं. दीपिका के रील्स को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. अभिनेत्री के फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आता है. हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर के गाने पर एक रील शेयर की, जो काफी कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दीपिका की इस रील को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

‘दीवाना है देखो’ गाने पर थिरकी दीपिका

सीरियल ‘दिया और बाती हम’ की फेमस एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका को सीरियल ‘दिया और बाती हम’ से बहुत प्यार मिला है. आज भी दीपिका के किरदार को याद किया जाता है. अपने फैंस के लिए दीपिका इंस्टाग्राम पर अक्सर रील्स और फोटोज़ शेयर करती नज़र रहती हैं. दीपिका के फैंस उनके इस अंदाज़ के दीवाने हैं. उन्हें दीपिका की रील्स बहुत पसंद आती हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक रील शेयर की जो काफी कम समय में सोशल मीडिया पर छा गया. इस रील को बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा बार देखा जा चूका है. इसमें, अभिनेत्री करीना कपूर के गाने ‘दीवाना है देखो’ पर डांस करती नज़र आ रही हैं.

रील शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है,

‘वैसे तो, दोस्तों की कमी नहीं है, पतिदेव फ़िर भी… कितना अच्छा होता अगर तुम हमारे साथ मनाली चलते, इस रील में तुम भी साथ होते’.

फैंस दीपिका के इस रील की काफी तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “संध्या बिंदनी का यह रूप देख बहुत अच्छा लगा.” दीपिका इन दिनों मनाली में वैकेशन मना रही हैं. ऐसे में, दीपिका अपने वैकेशन की झलक अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें :

Aryan khan released from jail: क्रूज़ ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान जेल से रिहा

How to Make Moisturizer at Home घर पर कैसे बनाएं मॉइस्चराइजर

 

 

Tags