Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 100 CCTV फुटेज में दिखा शाहीन बाग का साइको किलर, मासूम के साथ गलत काम करना चाहता था आरोपी

100 CCTV फुटेज में दिखा शाहीन बाग का साइको किलर, मासूम के साथ गलत काम करना चाहता था आरोपी

नई दिल्ली : दिवाली की रात दिल्ली के जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में एक सिरफिरे ने मासूम बच्चे की हत्या कर दी। वह शख्स बच्चे को अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की। जब बच्चे ने इस हरकत का विरोध किया तो उस शख्स ने […]

8 year old child murdered
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2024 18:37:28 IST

नई दिल्ली : दिवाली की रात दिल्ली के जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में एक सिरफिरे ने मासूम बच्चे की हत्या कर दी। वह शख्स बच्चे को अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की। जब बच्चे ने इस हरकत का विरोध किया तो उस शख्स ने ईंट से वार कर बच्चे की हत्या कर दी। अपने 8 साल के बच्चे की मौत से माता-पिता बदहवास हैं।

दिल्ली पुलिस ने पूरी रात जांच और तलाशी के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इलाके के 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, बच्चा हत्यारे को जानता था, इसलिए वह आसानी से उसके साथ चला गया। हत्यारे की पहचान फिदा हुसैन के रूप में हुई है।

बच्चे के साथ गलत काम करने की कोशिश

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ”वह बच्चे को निर्माणाधीन इमारत की पहली मंजिल पर ले गया, जहां उसने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इससे वह व्यक्ति डर गया और उसे लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा। इसी डर से उसने मासूम बच्चे की ईंट से वार करके हत्या कर दी।” पुलिस के मुताबिक मासूम बच्चे का पिता गूंगा और बहरा है। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को कुछ भी नहीं बता पाया।

100 CCTV फुटेज में दिखा हत्यारा

जांच के दौरान शाहीन बाग पुलिस को 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज मिले, जिससे पिता ने हत्यारे के साथ अपने बच्चे की पहचान की और फिर पुलिस ने आरोपी फिदा हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें :-