Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan के हक में दिल्ली HC का फैसला, ‘जवान’ के लीक वीडियो हटाने के दिए आदेश

Shahrukh Khan के हक में दिल्ली HC का फैसला, ‘जवान’ के लीक वीडियो हटाने के दिए आदेश

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ के बाद एक्टर अपने फैंस के लिए एक और बड़ी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर की तैयारी कर रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग जारी है. फिल्म की शूटिंग भी काफी पहले शुरू हो चुकी है. ‘जवान’ के लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं. […]

Shah Rukh Khan Film Jawan
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2023 14:57:04 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ के बाद एक्टर अपने फैंस के लिए एक और बड़ी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर की तैयारी कर रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग जारी है. फिल्म की शूटिंग भी काफी पहले शुरू हो चुकी है. ‘जवान’ के लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं. किंग खान के लुक्स को देख लोगों ने इसे एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं.

इन वायरल क्लिप के खिलाफ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज किया था. इस दर्ज हुई शिकायत में कहा गया था कि किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई हैं. बता दें कि पहली वीडियो में शाहरुख खान के साथ एक फाइट सीक्वेंस दिखाया गया था, जहां दूसरी क्लिप में उन्हें और मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा को एक डांस सीक्वेंस में दिखाया गया था. जिन क्लिप्स को किंग खान की टीम ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के लिए कहा था.

दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान के हक में सुनाया फैसला, प्रोडक्शन कंपनी ने की थी शिकायत | Shah Rukh Khan Jawan Video Leak Controversy; Delhi High Court - Dainik Bhaskar

इस मामले पर कोर्ट ने सुनाया फैसला

बता दें कि इस मामले पर अब अदालत का फैसला आ चुका है और ये निर्णय एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के हक में आया है. दिल्ली हाई कोर्ट के जज सी हरि शंकर ने कल मंगलवार (25 अप्रैल) को निर्देश दिए हैं कि यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जवान की लीक हुई वीडियो को हटाया जाए. साथ ही जवान का सर्क्यूलेशन भी रोका जाए. इस मामले पर जज ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को फिल्म के कॉपीराइट कंटेंट दिखाने वाली सभी वेबसाइटों तक पहुंचकर उनका एक्सेस रोकने के लिए भी आदेश दिया है.

सुपरस्टार शाहरुख खान की जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पठान के बाद अब किंग खान पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी एक्शन करते हुए दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की फिल्म जवान, 2 जून 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी 5 भाषाओं में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे