Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में इस वैलेंटाइन जैकलिन फर्नांडिस होंगी दमदमी माई तो रणवीर सिंह बनेंगे लव गुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में इस वैलेंटाइन जैकलिन फर्नांडिस होंगी दमदमी माई तो रणवीर सिंह बनेंगे लव गुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में इस वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को दमदमी माई और रणवीर सिंह को लव गुरू का दर्जा देकर उनकी पूजा की जाएगी. दरअसल वैलेंटाइन डे के मौके पर कॉलेज के छात्र प्यार पाने की मान्यता लेकर वहां स्थित एक पेड़ की पूजा करते हैं जिसपर कंडोम के गुब्बारे और बॉलीवुड एक्टर्स के फोटो टांगे जाते हैं.

Hindu College
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2018 05:15:23 IST

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में इस वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को दमदमी माई बनाया जाएगा वहीं इस बार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को लव गुरू का दर्जा दिया जाएगा. दरअसल हिन्दू कॉलेज में लगा एक कीकर का पेड़ लवर्स प्वाइंट के लिए मशहूर है. वहां के छात्र इस पेड़ को ‘वर्जिन ट्री’ भी कहते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर कॉलेज के छात्र इस पेड़ की पूजा भी करते हैं. हर साल छात्र किसी बॉलीवुड हीरोइन को ‘दमदमी माई’ बनाकर उसकी फोटो पेड़ पर टांगते हैं और प्यार की देवी के रूप में उसकी पूजा करते हैं.

हालांकि इस बार छात्रों ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को ‘लव गुरू’ के रूप में चुना है. कॉलेज छात्रों का मानना है कि वैलेंटाइन डे पर होने वाली इस पूजा में जो भी उपस्थित रहकर प्रसाद लेता है उसे 6 हफ्ते के अंदर ही गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड मिल जाता है. इसके साथ ही माना जाता है कि यहां अगर कोई वर्जिन पूजा करता है तो एक साल के अंदर उसकी वर्जिनिटी भी भंग हो जाती है. छात्र इस दिन ‘वर्जिन ट्री’ को पानी से भरे दिल की शेप के लाल गुब्बारे और कंडोम से सजाते हैं. हिंदू कॉलेज के छात्र अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि जैकलिन फर्नांडिस, नर्गिस फाखरी और अदिति राव हैदरी के नामों पर चर्चा करने के बाद छात्रों ने जैकलिन को दमदमी माता के रूप में चुना वहीं रणवीर सिंह का लव गुरू के रूप में चुनाव किया गया.

Inkhabar

कुछ ऐसा होता है वहां का नजारा

वहीं कॉलेज के तीसरे साल के एक छात्र ने बताया कि इस साल चुने गया मिस्टर फ्रेशर इस वैलेंटाइन पूजा का पुजारी होगा और वह समारोह का आयोजन करेगा. वह धोती में एक पुजारी के रूप में तैयार होगा और एक आरती का आयोजन करेगा. छात्र जैकलिन के फोटो, गुब्बारे और पानी से भरे कंडोम के गुब्बारे के पेड़ पर लटकाएंगे. जिसके बाद जैकलिन और रणवीर सिंह की पूजा की जाएगी. छात्रों का मानना है कि सभी रस्में होने के बाद कंडोम के गुब्बारों को फोड़ दिया जाता है और उसमें से निकलने वाला जल जिस पर भी पड़ता है उसके जीवन में जल्द ही एक महिला का प्रवेश हो जाता है.

Happy Kiss Day 2018, Wishes Images, GIF Images: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने व्बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को करें ऐसे विश

वैलेंटाइन डे पर किराए का ब्वॉयफ्रेंड मिल रहा है, जल्दी अप्लाई करने वाले को डिस्काउंट भी मिलेगा

https://www.youtube.com/watch?v=m84krF9V7SY

Tags