Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 24 घंटे सैफ अली खान के घर में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैसा घुसा चोर…क्या कर रहें थे गार्डस?

24 घंटे सैफ अली खान के घर में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैसा घुसा चोर…क्या कर रहें थे गार्डस?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने गुरुवार उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर हमला कर दिया। इस बीच एक्टर की सिक्योरिटी को लेकर कड़े सवाल उठने लगे है. घर के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके के कैमरों की भी जांच की जा रही है।

Saif Ali Khan attacked, 24 hour security
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 09:41:11 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने गुरुवार उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 3 बजे की है, जब चोर चोरी की नीयत से घर में घुसा और सैफ पर चाकू से वार कर दिया। वहीं हमले के तुरंत बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। इस बीच एक्टर की सिक्योरिटी को लेकर कड़े सवाल उठने लगे है.

चोरी की कोशिश में हमला

जानकारी के अनुसार, चोर घर में चोरी करने की कोशिश कर रहा था, जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान चोर ने उन पर चाकू से वार कर दिया। वहीं करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे इस दौरान पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घर के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाके के कैमरों की भी जांच की जा रही है।

Saif Ali Khan and kareena kapoor

सिक्योरिटी में बड़ी चूक

सैफ और करीना का घर 24 घंटे सिक्योरिटी से लैस रहता है। वहीं उनके अपार्टमेंट में बाहरी लोगों की एंट्री पर सख्त पाबंदी है। इसके साथ ही घर के बाहर गार्ड्स हमेशा तैनात रहते हैं और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति तभी दी जाती है जब उनकी पूरी जांच कर ली जाती है। इसके बावजूद चोर का घर में घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को दर्शाता है। साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल है कि हमले के वक़्त गार्डस क्या कर रहे थे? हालांकि इस सवाल का जवाब तो जांच के बाद ही सामने आएगा। बता दें ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस घटना के बाद सैफ के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले को लेकर टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, एक्टर की सर्जरी जारी, फैंस मांग रहे सलामती की दुआ