Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोपी बहू Devoleena Bhattacharjee ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से रचाई शादी

गोपी बहू Devoleena Bhattacharjee ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से रचाई शादी

नई दिल्ली : ‘साथ निभाना साथिया’ कि गोपी बहू यानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने काफी लंबे समय बाद खुलासा कर दिया है कि उन्होंने किसे अपना जीवन साथी चुना है. सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में छाने वाली देवोलीना ने शादी रचा ली है. दरअसल 13 दिसबंर को देवोलिना की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें सामने आई […]

Debolina banerjee marriage
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 20:28:46 IST

नई दिल्ली : ‘साथ निभाना साथिया’ कि गोपी बहू यानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने काफी लंबे समय बाद खुलासा कर दिया है कि उन्होंने किसे अपना जीवन साथी चुना है. सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में छाने वाली देवोलीना ने शादी रचा ली है. दरअसल 13 दिसबंर को देवोलिना की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद आज यानी 14 दिसंबर को उन्होंने लाल जोड़े में एक स्टोरी शेयर की. इससे ये कंफर्म हो गया था कि देवोलीना की शादी हुई है. हालांकि तब भी पति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब ये राज भी खुल गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं गोपी बहू के रियल लाइफ पति.

 

कौन है देवोलीना का पति?

देवोलिना भट्टाचार्जी ने जिस तरह से अपनी शादी को सीक्रेट रखा उस तरह किसी भी सेलेब्स ने अपनी वाइफ या हसबैंड का चेहरा नहीं छिपाया था. अब चर्चा है कि देवोलीना ने शहनवाज शेख के साथ शादी की है. दरअसल देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख को अपना जीवनसाथी चुना है. बिग बॉस 13 के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं. लेकिन उस दौरान उन्होंने नाम साफ़ नहीं बताया था. अब खुलासा हो गया है कि वो और कोई नहीं जिम ट्रेनर शहनवाज है. देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी जो अभिनेत्री के घर के पास ही है. दरअसल साथ निभाना साथिया शो के दौरान देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था. उस समय शहनवाज ही उनका सपोर्ट बने थे जिन्होंने अभिनेत्री को फिट कर दिया था.

वायरल हो रही थीं तस्वीरें

एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. देवोलीना दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, मंगलसूत्र, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए… पूरे साज श्रृंगार में सजकर देवोलीना गाड़ी में बैठी हुई हैं. देवोलीना ने मास्क भी पहना है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देवोलीना ने फैंस को ये गुड न्यूज़ दी है. जहां वह अपनी मेहंदी और सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. हालांकि कई यूज़र्स ने इसे मजाक भी बताया था.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव