Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhamaka Trailer: डबल रोल में नज़र आएंगे Ravi Teja , धमाका का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Dhamaka Trailer: डबल रोल में नज़र आएंगे Ravi Teja , धमाका का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मुंबई। साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा की ‘धमाका’ का ट्रेलर आउट हो गया है। बता दें , फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और रिलीज के कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा बार विएवेर्स ने देखा लिया है। फिल्म के ट्रेलर में आपको पंच डायलॉग्स, इंटेंस एक्शन के अलावा […]

Dhamaka Trailer of Ravi Teja
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 13:24:39 IST

मुंबई। साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा की ‘धमाका’ का ट्रेलर आउट हो गया है। बता दें , फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और रिलीज के कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा बार विएवेर्स ने देखा लिया है। फिल्म के ट्रेलर में आपको पंच डायलॉग्स, इंटेंस एक्शन के अलावा कॉमेडी का भी तड़का नज़र है। इस फिल्म के निर्देशक तृणधा राव नक्कीना है , जो बेहतरीन मनोरंजन करने के लिए भी जाने जाते हैं। इस फिल्म में रवि तेजा डबल रोल में नज़र आएंगे । इस फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है की ये कहानी रवि तेजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि एक स्लम एरिया में रहने वाला एक गरीब और बेरोजगार लड़का है।

कौन – कौन है मुख्य स्टार कास्ट

इस फिल्म में रवि तेजा के साथ जयराम, सचिन खेडेकर, तनिकेला भरानी, ​​राव रमेश, चिराग जानी, अली, प्रवीण, हाइपर आदि, पवित्रा लोकेश, तुलसी, राजश्री नायर और कई अन्य सहायक अपनी भूमिकाओं के साथ नज़र आएंगे हैं। इस फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत टी जी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल ने किया है।

फैंस को है बड़ी उमीदें

इस फिल्म के ट्रेलर में श्रीलीला फिल्म दोनों पात्रों से प्यार करती है जो कि रवि तेजा द्वारा निभाया जा रहा है। हालांकि, स्वामी और आनंद (रवि तेजा ) के रास्ते अलग-अलग हैं, लेकिन उनकी नियति उन्हें एक आम दुश्मन से लड़ने के लिए एक साथ लाती है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहे है। बता दें ,इस मूवी के ट्रेलर को निकले ३ घंटे नहीं हुए और इसके लिए फैंस का क्रेज़ अभी से बन गया है , 4 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया है ट्रेलर । अब, यह देखना ये होगा कि फैंस को अपने हीरो रवि तेजा का ये डबल रोल पसंद आता है या नहीं मूवी के रिलीज़ होने पर। रवि तेजा हमेशा अपने अनोखे अंदाज से दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव