Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • यमला पगला दीवाना फिर से का मजेदार पोस्टर रिलीज, खाट पर धर्मेंद्र के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे बॉबी और सनी देओल

यमला पगला दीवाना फिर से का मजेदार पोस्टर रिलीज, खाट पर धर्मेंद्र के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे बॉबी और सनी देओल

यमला पगला दीवाना फिर से का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर को सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्टर में खाट पर लेटे धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म के टीजर ने धमाल मचाया और अब ये मजेदार पोस्टर.

yamla pagla deewana phir se latest poster release
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2018 16:14:16 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सनी देओल बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी सीरीज यमला पगला दीवाना फिर से 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में धर्मेंद के साथ दोनों बेटो की तीगड़ी जमकर धमाल मचाएगी फिल्म के टीजर में हम देख चुके हैं. फिलहाल फिल्म का एक मजेदार पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें धर्मेंद्र खाट पर लेटे नजर आ रहे हैं और उसके उपर वाली खाट पर सनी देओल और बॉबी देओल दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ये पोस्टर वाकई मजेदार.

बता दें हाल ही में फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का मजेदार टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. टीजर के आखिर में सलमान खान की एंट्री ने सोने पर सुहागा काम किया. सलमान खान इस फिल्म में मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे. सलमान खान की एंट्री इस फेंचाईजी को काफी फायदा पहुंचा सकती है. यमला पगला दीवान फ्रेंचाइजी को पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार भी इस मजेदार फिल्म से कुछ ऐसी ही उम्मीद है. फिल्म के पोस्टर को सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. 

नवनियत सिह के निर्देशन में बन रही फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की गोल्ड जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी इसी दिन रिलीज हो रही थी तो ऐसे में मेकर्स इस फिल्म के साथ कोई रिस्क लेना नहीं चाहते तो तो फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी अब  यमला पगला दीवाना फिर 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में धर्मेंद्र सनी देओ औरप बॉबी देओल की तीकड़ी धमाल मचाने वाली है तो फिलहाल फिल्म के मजेदार पोस्टर को देखिए और फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कीजिए जिसमें धमाल मचता आपको दिखाई देगा. 

Bhaiyyaji Superhit Poster: भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

यमला पगला दीवाना फिर से में रेखा के रैपर पर धर्मेंद्र, शत्रुघन सिन्हा और सलमान खान करेंगे डांस

 

 

 

 

Tags