Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कार्तिक आर्यन ने करण जौहर और सारा अली खान पर कसा तंज, खुद को बताया रैपिड-फायर शोज का एक्सपर्ट

कार्तिक आर्यन ने करण जौहर और सारा अली खान पर कसा तंज, खुद को बताया रैपिड-फायर शोज का एक्सपर्ट

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान और करण जौहर के शो कॉफी विद करण’ पर तंज कसा है। कार्तिक से बातचीत के दौरान पूछा गया कि वो कोई एक ऐसी चीज बताएं, […]

kartik aryan
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 17:18:11 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान और करण जौहर के शो कॉफी विद करण’ पर तंज कसा है। कार्तिक से बातचीत के दौरान पूछा गया कि वो कोई एक ऐसी चीज बताएं, जिसे लेकर उन्हें गर्व महसूस होता है। तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि यही कि मैं रैपिड-फायर शोज में काफी फेमस हूं।

सारा और कार्तिक के रिश्ते का हुआ खुलासा

दरअसल हाल ही में ‘कॉफी विद करण 7’ में सारा से पूछा गया था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड क्यों उनका एक्स है? इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा था क्योंकि वो सभी का एक्स है। वहीं कुछ दिनों पहले करण जौहर ने सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप का भी खुलासा किया था।

कार्तिक को बताया था क्रश

सारा ने कॉफी विद करण के शो पर कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। साथ ही उन्होंने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जाहिर की थी। ऐसे में जब दोनों ने ‘लव आज कल 2’ में साथ काम किया तो उनके अफेयर को लेकर भी खबरे आने लगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के अफेयर की खबरें अफवाह बताई गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये भी कहा गया कि कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर सारा को अनफॉलो कर दिया है।

दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं। वहीं सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। सारा आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और धनुष नजर आए थे।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण