Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलजीत दोसांझ की अलगी फिल्म Sardar Ji 3, इस दिन होगी रिलीज

दिलजीत दोसांझ की अलगी फिल्म Sardar Ji 3, इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्‍म सरदार जी 3 का हाल ही में पोस्‍टर रिलीज किया गया है. फिल्म के मेकर्स ने पंजाबी सिंगर और एक्‍टर के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए ‘सरदार जी 3’ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही दिलजीत के फैंस फिल्म का बेसब्री […]

sardar ji 3 (1)
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2024 20:18:42 IST

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्‍म सरदार जी 3 का हाल ही में पोस्‍टर रिलीज किया गया है. फिल्म के मेकर्स ने पंजाबी सिंगर और एक्‍टर के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए ‘सरदार जी 3’ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही दिलजीत के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे है. वहीं 27 जून को रिलीज हुई फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा ने साथ काम किया है.

27 जून को होगी रिलीज़

दिलजीत दोसांझ इस वक़्त दुनिया के बेहतरीन कलाकारों में से एक बन चुके हैं, जिन्हें देश का हर एक बच्चा जानने लगा हैं और उनके गानों के साथ-साथ फिल्मो को भी बहुत पसंद कर रहा हैं इसी बीच दिलजीत, व्हाइट हिल स्टूडियोज और स्टोरीटाइम प्रोडक्शंस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया हैं. फिल्म सरदार जी 3 को गनबीर व्हाइट हिल और मनमोर्ड सिद्धू प्रोड्यूजर कर रहे हैं. इसमें दिलजीत मुख्य किदार में नज़र आने वाले है. यह फिल्म साल 2025 में 27 जून को रिलीज़ की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

‘सरदार जी’ के पहले 2 भाग

फिल्म सरदार जी के पहले भाग आ चुके है जिसे दर्शोकों से बहुत प्यार मिला था. पहले 2 भागों में दिलजीत के साथ पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा और सोनम बाजवा नज़र आ चुकी है. साल 2015 में ‘सरदार जी’ का पहला पार्ट रिलीज किया गया था, जिसके एक साल बाद यानि 2016 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया, जो कि एक्शन कॉमेडी फिल्म है

यह भी पढ़ें: क्या होता है ग्रे डाइवोर्स, बॉलीवुड में कौन-कौन ले चुका