Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलजीत दोसांझ की फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज, SOORMA अवतार के साथ दिखा ये दर्दनाक पहलू

दिलजीत दोसांझ की फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज, SOORMA अवतार के साथ दिखा ये दर्दनाक पहलू

मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अगली बॉलीवुड फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. दिलजीत दोसांझ अब हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. संदीप सिंह की बायोपिक का यह दूसरा टीजर पोस्टर है. इससे पहले सोमवार को दिलजीत दोसांझ की फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की फिल्म में दिलजीत दोसांझ अपनी शानदार एक्टिंग से उनके जीवन के हर पहलू को बारिकी से उभारेंगे.

दिलजीत दोसांझ
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 09:45:07 IST

मुंबई: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का पहला पोस्टर कल ही रिलीज किया गया था. यह फिल्म हॉकी के खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. जहां संदीप सिंह बायोपिक के पहले पोस्टर में आधी शक्ल दिलजीत दोसांझ की और आधी संदीप सिंह की नजर आ रही थी. वहीं फिल्म का दूसरा पोस्टर भी काफी शानदार है. इस पोस्टर में दिलजीत दोसांझ दो अलग-अलग रूप में नजर आ रहे हैं. जी हां फिल्म के इस पोस्टर में एक ओर दिलजीत व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे हैं तो बैकग्राउंड में दिलीज का हॉक में सुपरहीरो अवतार उभर कर सामने आ रहे है, जिसमें वो काफी जोश में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ की फिल्म के दूसरे पोस्टर पर बड़े फॉन्ट में ‘सुरमा’ भी लिखा है .

दिलजीत दोसांझ की फिल्म के दूसरे पोस्टर को भी तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए तरण आदर्श ने इसे शेयर करते हुए यह भी जानकारी दी है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी लीड रोल में नजर आएंगे. इससे पहले सोमवार को रिलीज किए गए टीजर पोस्टर ने भी काफी सुर्खियां बटोर ली है.

फिल्म के पहले पोस्टर को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा था कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म हॉकी लीजेंड संदीप सिंह पर आधारित फिल्म का टीजर पोस्टर. दिलजीत दोसांझ की अलगी फिल्म जो कि हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की बायोपिक है इसे शाद अली डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म अगले साल 29 जून 2018 को रिलीज होगी.

दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में अपने करियर की शानदार शुरुआत शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब से की है. दिलजीत दोसांझ अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, हॉकी लीजेंड के इस अवतार में आए नजर

कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, फिरंगी के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेगा कॉमेडी किंग

Tags