Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dipika Chikhlia: कपड़ों और रील्स को लेकर हो रहीं ट्रोलिंग पर फूटा ‘रामायण’ की सीता का गुस्सा, लगाई फटकार

Dipika Chikhlia: कपड़ों और रील्स को लेकर हो रहीं ट्रोलिंग पर फूटा ‘रामायण’ की सीता का गुस्सा, लगाई फटकार

मुंबई: रामानंद सागर के पौराणिक कार्यक्रम ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता का रोल निभाकर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने हर घर में अपनी पहचान बनाई. इस किरदार को निभाकर एक्ट्रेस रातों-रात मशहूर हो गईं. केवल इतना ही नहीं कई लोग उन्हें असल जीवन में भी सीता के रूप में पूजने लगे. सालों बाद भी दीपिका अपने […]

Dipika Chikhlia On Trolls
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 13:43:33 IST

मुंबई: रामानंद सागर के पौराणिक कार्यक्रम ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता का रोल निभाकर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने हर घर में अपनी पहचान बनाई. इस किरदार को निभाकर एक्ट्रेस रातों-रात मशहूर हो गईं. केवल इतना ही नहीं कई लोग उन्हें असल जीवन में भी सीता के रूप में पूजने लगे. सालों बाद भी दीपिका अपने इसी रोल के लिए जानी जाती हैं. लेकिन दूसरी तरफ ये बात भी सच है कि कभी-कभी इसी कारण एक्ट्रेस बेहद ट्रोल भी होती हैं.

दरअसल टीवी शो पर सीता बनीं दीपिका असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं और उन्हें म्यूजिक वीडियोज बनाना बेहद पसंद करती हैं, लेकिन लोगों को ये बात सही नहीं होती है और वे उन्हें लगातार ट्रोल करने लगते हैं. असल में लोग उन्हें इतने साल बाद भी केवल सीता के किरदार में या फिर संस्कारी अवतार में ही देखना पसंद करते हैं. वहीं अब अभिनेत्री ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Ramayana Sita Deepika Chikhlia Posted A Transformation Video Before Diwali Users Started Trolling Her | Diwali से पहले रामायण की 'सीता' Deepika Chikhlia ने कर दी ऐसी वीडियो पोस्ट यूजर्स कहने लगे- 'ये सब तुम्हें शोभा नहीं देता'

ट्रोलर्स का शिकार हुई दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर की रामायण की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में लगातार हो रही ट्रोलिंग पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि मैं अपने चाहने वालों और उनके सेंटिमेंट्स को हर्ट न करूं. इतना ही नहीं जो रील्स मैं बनाती हूं, वो भी पुराने क्लासिक गानो पर होती हैं, ताकि सालों की डिग्निटी मेंटेन रहे, लेकिन फिर भी मुझे कई मैसेज आता है कि हम सब आपको सीता मां के रूप में देखते हैं, प्लीज ऐसे रील्स मत बनाइए..प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनिए.

एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील

मीडिया के साथ बातचीत में दीपिका चिखलिया ने कहा कि हाल ही में मैंने अरुण गोविल (रामायण में राम का रोल प्ले करने वाले) के संग एक फिल्म की थी, जिसमें मैंने एक गुस्सैल पत्नी का रोल प्ले किया था. वह हमेशा अपने पति से लड़ती रहती है. दीपिका ने आगे कहा कि मैं बतौर एक्ट्रेस सभी किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मैं अपने चाहने वालों की उम्मीदों को पूरा करने का पूरा प्रयास करती हूं, परन्तु फैंस को भी मेरी पसंद और वैल्यू का सम्मान करना चाहिए.