Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की भारत में राधा बनेंगी दिशा पटानी, इस अंदाज में फिल्म से शेयर किया लुक

सलमान खान की भारत में राधा बनेंगी दिशा पटानी, इस अंदाज में फिल्म से शेयर किया लुक

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत से दिशा पटानी का लुक सामने आया है. हाल ही में अली अब्बास जफर की फिल्म भारत से सलमान खान का लुक भी सामने आया था. दिशा पटानी ने भारत के शूटिंग के दौरान की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म भारत का हिस्सा नहीं हैं. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा

Disha Patani look from Salman khan's Bharat
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2018 14:51:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत से दिशा पटानी का लुक सामने आया है.  दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर भारत में अपने लुक की फोटो शेयर की है . यह फोटो फिल्म भारत के सेट से शेयर की गई है. हाल ही में अली अब्बास जफर की फिल्म भारत से सलमान खान का लुक सामने आया था. दिशा पटानी सलमान खान की फिल्म भारत में काफी अहम रोल में नजर आएंगी. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अब सलमान खान की फिल्म भारत का हिस्सा नहीं हैं. खबरें आ रही हैं कि प्रियंका के जाने के बाद भारत सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आ सकती हैं.

दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म भारत के सेट से अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिशा पटानी बेहद खुश नजर आ रहा है. फोटो में दिशा पटानी एक ब्लैक रंग का जैकेट पकड़े नजर आ रही हैं, जिस पर राधा लिखा हुआ है. उस फोटो को शेयर करते हुए दिशा पटानी ने लिखा है – भारत. दिशा पटानी की यह फोटो सलमान खान की फिल्म भारत के सेट से ही है.

दिशा पटानी से पहले फिल्म भारत के सेट से सलमान खान का लुक हाल ही में शेयर किया गया था. भारत से सलमान खान का लुक उनके फैशन डिजाइनर एशले रिबेलो ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसके बाद सलमान खान की यह फोटो सोशल मीडिया पर  खूब वायरल हुई. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट हो रही है. 

https://www.instagram.com/p/BlwsDpdliJh/?taken-by=dishapatani

भारत फिल्म छोड़ते ही प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की दोस्ती में दरार, सिल्वर स्क्रीन पर टूटी जोड़ी ?

Video: सलमान की भारत ठुकरा कर प्रियंका चोपड़ा ने थामा फरहान अख्तर का हाथ, द स्काई इज पिंक में बनी जोड़ी

Nawabzaade Review: रोमांस संग कॉमेडी से भरपूर है राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे और पुनीत पाठक की नवाबजादे

 

 

Tags