मुंबई. छोटे पर्दे की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी आजकल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हाल में दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है. जिसे उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि दिव्यांका की तस्वीर पर उनके पति विवेक दहिया ने बेहद मजेदार कमेंट किया है. बता दें विेवेक और दिव्यांका सोशल मीडिया पर मस्ती करते नजर आते रहते हैं. इससे पहले भी दोनों ने एक प्रैंक वीडियो शेयर किया था.
दिव्यांका त्रिपाठी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम से एक ट्रेडिशनल लुक में तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में सूट व इंडियन लुक में दिख रही है. इस फोटो पर दिव्यांका ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा कि शरीफ बहू लुक. जिसके बाद उनके पति विवेक ने तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया. विवेक ने लिखा कि बेहतरीन, चालू बहू तुम पर वैसे भी सूट नहीं करेगा. दिव्यांका की तस्वीर को सिर्फ 6 घंटे में 2.5 लाख लाइक हो चुके हैं.
गौरतलब है कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दोनों एक साथ स्टार प्लस के शो ये है मोब्बते में दिखें थे. पेशे से दोनों ही अभिनय की दुनिया के पसंदीदा सितारे हैं. बता दें दिव्यांका ने अपने टेलीविजन करियर दूरदर्शन से शुरू किया था. लेकिन दिव्यांका को टेलीविजिन सीरियलस की पहचान जी टीवी के सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन से मिली थी. इस सीरीयल के समय उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था. वैसे दिव्यांका भोपाल से हैं. जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकंरिंग से की थी. लेकिन खास बात ये है कि दिव्यांका त्रिपाठी को राइफल शूटिंग भी आती है.
https://www.instagram.com/p/Bb8bYR_nqmA/?taken-by=divyankatripathidahiya
‘देवों के देव महादेव’ के भगवान राम पीयूष सहदेव रेप के आरोप में गिरफ्तार
Same To Same! संजय दत्त की बायोपिक से लीक हुआ रणबीर कपूर का लुक