Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि शुभांगी अत्रे ने 2500 से की थी करियर की शुरुआत,  एक दिन की कमाई सुन चौंक जाएंगे आप

‘भाभी जी घर पर हैं’ कि शुभांगी अत्रे ने 2500 से की थी करियर की शुरुआत,  एक दिन की कमाई सुन चौंक जाएंगे आप

टीवी की पॉपुलर कलाकार भाबी जी यानी शुभांगी अत्रे का सही पकड़े के बोलेने का अंदाज आप सभी की जुबान पर दिनभर में एक बार तो आ ही जाता होगा. शिल्पा शिंदे को पीछे छोड़ इस अभिनेत्री ने शो में अपनी जगह मजबूत कर ली है. आज शुभांगी के चाहते वालों की भी फेहरिस्त काफी लंबी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये फेवरेट कलाकार की एक दिन की कमाई आखिर है क्या.

bhabhi ji ghar par hai
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2017 10:06:52 IST

मुंबईः छोटे पर्दे के पॉपुर शो भाभीजी घर पर हैं, बच्चे के लेकर बुजुर्गों तक का पसंदीदा कार्यक्रम है. अपने अभिनय से किरदारों ने शो में जान फूंक दी है. शो की हिट कलाकार अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे का सही पकड़े हैं तो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. शिल्पा शिंदे के जानें के बाद लगा नहीं था कि उनकी जगह कोई ले पाएगा लेकिन शुभांगी की मेहनत और बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभांगी की एक दिन की कमाई आखिर है क्या . 

तो चलिए आपको बताते हैं कि भाभी जी महीनें के करीब डेढ़ लाख रुपए की कमाई करती हैं, यानी एक दिन की उनकी कमाई करीब चालीस हजार रुपए है. ये तो रही शुभांगी की आज की कमाई लेकिन इस अभिनेत्री ने जब अपना करियर शुरू किया तब उन्हें एक फोटोशूट के लिए महज 2500 रूपए मिले थे, एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शुभांगी अपने करियर की इस पहली कमाई को हाथ में लेने के बाद बेहद खुश हुई थीं. शुभांगी ने एक शैंपू ब्रांड (क्षेत्रीय प्रोडक्ट) के लिए फोटोशूट किया था जोकि उनके करियर का पहला प्रिंट शूट था। शुभांगी ने इस बात की चर्चा करते हुए बताया कि अपनी पहली कमाई मिलने पर मैं काफी उत्साहित थीं, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था।

आज शुभांगी का नाम टीवी के बेहतरीन कलाकारो में से एक है. गौरतलब है कि शिल्पा के शो छोड़ने के बाद जब शुभांगी को अंगुरी भाभी के रोल का ऑफर हुआ तो वो इसके लिए काफी डरी हुई थीं क्योंकि शिल्पा की जगह ले पाना उनको थोड़ा मुश्किल लग रहा था लेकिन शुभांगी ने इस किरदार के लिए जमकर मेहनत की और अपने अभिनय से शो के साथ-साथ किरदार में भी पूरी जान फूंक दी जोकि वाकई काबिले तारीफ है.

Bigg Boss 11: हो गया कन्फर्म ये फेमस सेलिब्रिटी एक दिन बाद दिखेंगे सलमान के साथ

बिग बॉस 11, 21 नवंबर 2017 एपिसोड: प्रियांक शर्मा ने फिर की गंदी हरकत, अर्शी खान पर लगाए ये अश्लील आरोप

 

 

Tags