Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बुधवार को कैसा रहा दृश्यम-2 की कमाई, जाने कलेक्शन

बुधवार को कैसा रहा दृश्यम-2 की कमाई, जाने कलेक्शन

मुंबई: दृश्यम-2 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। फिल्म 18 नवंबर को सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है। जब फिल्म का ट्रेलर और टीजर सामने आया था उसके बाद से ही दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इसका अंदाजा फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। ‘दृश्यम 2’ 2015 में […]

drishyam
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2022 22:07:26 IST

मुंबई: दृश्यम-2 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। फिल्म 18 नवंबर को सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है। जब फिल्म का ट्रेलर और टीजर सामने आया था उसके बाद से ही दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इसका अंदाजा फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है और इसमें अजय देवगन, तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। ‘दृश्यम 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साथ ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की। आइए जानते हैं, दृश्यम 2’ का रिलीज के पांचवे दिन का कैसा रहा कलेक्शन ।

छठवें दिन का कलेक्शन

फिल्म के छठवें दिन यानि बुधवार का कलेक्शन सामने आ गए हैं। फिल्म ने बुधवार को 9.55 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 96.04 करोड़ हो गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।

पांचवे दिन का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पांचवे दिन का कलेक्शन शेयर किया है. आंकड़ों के अनुसार अजय की फिल्म ने 5 दिनों में तेजी से 86.49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें, पांच दिनों के भीतर कई फिल्मों का ग्राफ तेजी से गिरने लगता है लेकिन दृश्यम का ग्राफ अभी भी आसमान में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार दृश्यम 2 मजबूती के साथ सिनेमाघरों में बनी हुई है. मंगलवार को भी फिल्म ने कमाई में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

कहानी

आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ था उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं। फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है। फ़िल्म की कहानी 2 और 3 अक्टूबर के इर्द-गिर्द घूमती है। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। इस पार्ट में भी सेम की बॉडी की तलाश जारी है। तबू रिटायर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं फिर वो गोवा के मौजूदा आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना की मदद से इस केस को फिर से ओपन करती है। लेकिन क्या इस बार विजय पकड़ा जाएगा, इसके लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव