Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dunki Drop 6: दिलजीत दोसांझ की आवाज में डंकी का नया गाना हुआ रिलीज

Dunki Drop 6: दिलजीत दोसांझ की आवाज में डंकी का नया गाना हुआ रिलीज

नई दिल्लीः शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म(Dunki Drop 6) डंकी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने अब गाना ड्राप 6 जारी कर दिया है। दिलजीत दोसांझ की आवाज में है ये नया गाना बता दें कि फिल्म डंकी(Dunki Drop 6) का […]

Dunki Drop 6
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2023 21:23:24 IST

नई दिल्लीः शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म(Dunki Drop 6) डंकी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने अब गाना ड्राप 6 जारी कर दिया है।

दिलजीत दोसांझ की आवाज में है ये नया गाना

बता दें कि फिल्म डंकी(Dunki Drop 6) का नया गाना बंदा रिलीज हुआ है। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है। वहीं इस गाने में शाहरुख तापसी के लिए दूसरों से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के नए गाने में दोनों की जोड़ी आपका दिल जीत लेगी।

किंग खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया

फिल्म के इस लेटेस्ट गाने को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा, वादों का इरादों का और अपने यारों का यार।…

दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए ये लिखा

बता दें कि किंग खान ने गाने को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ को कर लिखा है कि पाजी ने इस गाने में जान भर दी है….. शुक्रिया…… मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं क्योंकि एक आप ही हैं जिसकी वजह से सभी लोग हार्डी से प्यार करने लगे हैं।…

यह भी पढ़े: Christmas 2023: क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास और परंपरा