Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dunki Twitter Review: पठान जवान के बाद अब चला फैंस पर डंकी का जादू, ट्विटर पर हो रही है जमकर प्रशंसा

Dunki Twitter Review: पठान जवान के बाद अब चला फैंस पर डंकी का जादू, ट्विटर पर हो रही है जमकर प्रशंसा

नई दिल्लीः साल की अवेटेड फिल्मों में से एक ‘डंकी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद यह शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई है। फिल्म को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। माना जा रहा है कि किंग खान ने एक बार […]

Dunki Twitter Review
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2023 14:18:26 IST

नई दिल्लीः साल की अवेटेड फिल्मों में से एक ‘डंकी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद यह शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई है। फिल्म को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। माना जा रहा है कि किंग खान ने एक बार फिर फैंस पर अपने अभिनय का जादू चला दिया है। आइए जानते हैं कि ट्विटर पर फैंस डंकी को कितने नंबर दे रहे हैं।

फैंस ने दिया डंकी को ब्लॉकबस्टर का टैगDunki Twitter Reaction Know Shahrukh Khan Taapsee Pannu Vicky kaushal Film Review by Netizens

एक यूजर ने डंकी को भावनात्मक फिल्म कहा है। यूजर ने लिखा, ‘फिल्म का पहला भाग पूरा हो गया। ‘डंकी’ एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है। फिल्म को देखते वक्त मैं एक ही वक्त में हंस भी रहा था और रो भी रहा था। सैम बहादुर के बाद विक्की ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से हमारा दिल जीत लिया है। वहीं दूसरे यूजर ने तो रिलीज के तुरंत बाद शाहरुख की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर का टैग दे दिया। यूजर ने लिखा, यह इस दशक की सबसे शानदार फिल्म है। 5 में से 5 स्टार फिल्म आपको अंदर तक हिला देगी। फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ आंखों में आंसू लाने का भी शक्ति रखती हैं।

फिल्म चला रही है अपना जादूछवि

एक और यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा विक्की कौशल को याद रखा जायेगा और हां ‘हार्डी नमुना नहीं हैं। विक्की ने अपने रोल से फिल्म में एक नई जान भरदी। शाहरुख के बाद मुझे उनका रोल बेहद पसंद आया। दरअसल शाहरुख खान के साथ ही विक्की कौशल के काम की भी लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। एक फैन ने फिल्म के पहले भाग की सरहाना करते हुए कहा, ‘इंटरवल तक! राजकुमार हिरानी की यह फिल्म मास्टरक्लास कॉमेडी से भरपूर है, जो पहले कभी नहीं देखी गई। फिल्म का भावनात्मक मूल ही फैंस को खुद से कनेक्ट कर रहा था। यह शाहरुख और राजकुमार हिरानी की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। किंग खान को एक और ब्लॉकबस्टर की ढेरों बधाई।

यह भी पढ़ें – http://Govinda Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा का जन्मदिन आज, जश्न मनाते स्पॉट हुए अभिनेता