Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दशहरा होगा और भी शानदार, सिंघम अगेन की टीम करेगी दिल्ली में रावण दहन

दशहरा होगा और भी शानदार, सिंघम अगेन की टीम करेगी दिल्ली में रावण दहन

नई दिल्ली: नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला में इस बार दशहरा और भी शानदार होने वाला है. बता दें 12 अक्टूबर को रामलीला के मंच पर रावण दहन के कार्यक्रम के लिए सिंघम अगेन फिल्म के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, […]

Singham Again Star Cast, Ravan Dahan, Ajay Devgan, Kareena Kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2024 17:05:30 IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला में इस बार दशहरा और भी शानदार होने वाला है. बता दें 12 अक्टूबर को रामलीला के मंच पर रावण दहन के कार्यक्रम के लिए सिंघम अगेन फिल्म के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और रावण दहन करेंगे।

अजय देवगन और रोहित शेट्टी

लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी दी कि इस साल रामलीला के विशेष आयोजन को और भी भव्य तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया, हमने इस साल रामलीला के रावण दहन के मौके पर सिंघम अगेन के कलाकारों को बुलाने का निर्णय लिया है, जो दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा। वहीं अर्जुन कुमार के अनुसार, अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

singham again starcast

फिल्म को लोगों तक पहुंचाने का जरिया

अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि इस बार रामलीला का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों पर अच्छाई की जीत का संदेश देना है। इस अवसर पर राम और रावण के बीच की ऐतिहासिक लड़ाई को बड़े ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा और रावण का वध कर अच्छाई की विजय को स्थापित किया जाएगा। बता दें बीते साल यह अवसर कंगना रनौत और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को प्राप्त हुआ था. वहीं सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च के बाद कलाकारों के पास फिल्म को लोगों तक पहुंचाने का एक अच्छा जरिया है.

ये भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video मूवी रिव्यू : एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त तड़का, स्त्री की एंट्री ने मचाया बवाल