Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैकलीन से की ED ने 8 घंटे तक पूछताछ, बॉयफ्रेंड के खिलाफ एक्ट्रेस ने करवाया बयान दर्ज

जैकलीन से की ED ने 8 घंटे तक पूछताछ, बॉयफ्रेंड के खिलाफ एक्ट्रेस ने करवाया बयान दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री का मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आया है। हाल ही में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं थी। बता दें, उनसे ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े […]

ED questions Jacqueline Fernandez over money laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 17:37:05 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, अभिनेत्री का मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आया है। हाल ही में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं थी। बता दें, उनसे ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी। इन सब मामले में जैकलीन ने अपना बयान दर्ज करवाया है। ईडी ने अप्रैल में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जैकलीन के 7.27 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट फंड को अस्थायी रूप से जब्त किया था।

पहले भी कर चुकी है पूछताछ

इस मामले में ईडी दो-तीन बार जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ कर चुकी है। पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि जैकलीन को सोमवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए नया समन जारी किया गया था क्योंकि एजेंसी को इस मामले में बची हुई प्रोसीड ऑफ इनकम (अपराध से होने वाली आय) पूरी करनी है। ईडी ने जैकलीन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

एक्ट्रेस के खिलाफ 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ 7.12 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट अटैच करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था। ईडी ने एक बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से एक्ट्रेस को लगभग 5.71 करोड़ रुपये के कई गिफ्ट दिए थे।”

डायमंड रिंग देकर किया था प्रपोज

ED की पिछली पूछताछ में जैकलीन ने खुलासा किया – ‘सुकेश और मैं रिलेशन में थे।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया कि मैंने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट लिए हैं। क्योंकि हम रिलेशनशिप में थे। सुकेश ने मुझे डायमंड रिंग देकर प्रपोज भी किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था। बता दें सुकेश ने एक्ट्रेस को गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉ के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार शामिल है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें