Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Celebs Review: सोनम कपूर और राजकुमार राव के दमदार अभिनय ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को मिले जबरदस्त रिव्यू

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Celebs Review: सोनम कपूर और राजकुमार राव के दमदार अभिनय ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को मिले जबरदस्त रिव्यू

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Celebs Review: सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की दिलचस्प कहानी और सोनम कपूर की दमदार अभिनय ने बॉलीवुड सितारों का दिल जीत लिया है. तो एक बार फिर राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से फिर साबित कर दिया कि वो किसी भी रोल में आसानी से ढ़ल सकते है.

sonam kapoor rajkummar rao anil kapoor ek ladki ko dekha to aisa laga celebs review
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2019 23:32:05 IST

 बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा इस शुक्रवार 1 फरवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर अपने रियल लाइफ रोल को बड़े पर्दे पर निभा रहे है. फिल्म की कास्ट के साथ इसकी कहानी भी फिल्म को काफी खास बना रही है. पर्दे पर पहली बार सोनम कपूर एक ऐसा किरदार निभाती नजर आएंगी जो शायद इससे पहले कभी किसी लीड एक्ट्रेस न किया हो.

फिल्म में पंजाबी परिवार की सोनम कपूर लेस्बियन के रोल में नजर आएंगी जिसे अपनी ही दोस्त से प्यार है, लेकिन यह बात उसके घर वाले नहीं जानते. वहीं दूसरी ओर पिता अनिल कपूर मुस्लिम लड़के के साथ बेटी की शादी की तैयारियों में लगे हुए है. तो वहीं राजकुमार राव सोनम कपूर से प्यार करते है. फिल्म में आगे क्या होता है इसका अंदाजा तो आपको 1 फरवरी को थियेटर्स में जाकर ही पता लगेगा.

पर सोशल मीडिया पर फिल्म को देख चुके बॉलीवुड सितारों ने अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव की तारीफें करना शुरू कर दिया है. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां अक्षय कुमार अपनी एक्ट्रेस और राइटर वाइफ ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. और सभी ने ट्विटर के जरिए सोनम कपूर और राजकुमार राव की जबरदस्त परफॉर्मेंस और पिता के रुप में बेटी के लिए प्यार देख अनिल कपूर की जमकर तारीफें की है.

Sonam Kapoor Munna Bhai 3: राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई 3 में काम करने के लिए सोनम कपूर ने रखी ये शर्त !

ELKDTAL Box Office Collection Day 1 Prediction: सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

https://twitter.com/Amit_Masurkar/status/1090318428592791552

Tags