Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ek Ruka Hua Faisla: ‘एक रुका हुआ फैसला’ का रीमेक बनने की तैयारी, डॉ.दर्शन अश्विन त्रिवेदी फिल्म को देंगे नई कहानी

Ek Ruka Hua Faisla: ‘एक रुका हुआ फैसला’ का रीमेक बनने की तैयारी, डॉ.दर्शन अश्विन त्रिवेदी फिल्म को देंगे नई कहानी

नई दिल्लीः निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी अपनी अलग विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब निर्देशक दर्शन अश्विन त्रिवेदी 1986 में बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित कानूनी ड्रामा, ‘एक रुका हुआ फैसला’ का रीमेक बनाएंगे। ‘एक रुका हुआ फैसला’ बासु चटर्जी की सबसे प्रशंसित फिल्मों में से एक है और इसे भारतीय […]

Ek Ruka Hua Faisla: Preparation to remake 'Ek Ruka Hua Faisla', Dr. Darshan Ashwin Trivedi will give a new story to the film.
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 16:01:50 IST

नई दिल्लीः निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी अपनी अलग विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब निर्देशक दर्शन अश्विन त्रिवेदी 1986 में बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित कानूनी ड्रामा, ‘एक रुका हुआ फैसला’ का रीमेक बनाएंगे। ‘एक रुका हुआ फैसला’ बासु चटर्जी की सबसे प्रशंसित फिल्मों में से एक है और इसे भारतीय फिल्मों में सबसे बड़ा कोर्टरूम ड्रामा माना जाता है।

निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी ने कही ये बात

‘एक रुका हुआ फैसला का रीमेक बनाने के बारे में बात करते हुए निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी ने कहा, “एक रुका हुआ फैसला एक रोमांचक प्रोजेक्ट है। फिल्म में पहले से ही एक विरासत है। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा समय में फिल्म को एक नया नजरिया देना है। जूरी सिस्टम के बिना फिल्म को विश्वसनीय तरीके से बनाना था। कानून शोधकर्ताओं से सलाह लेने के बाद फिल्म की कहानी तैयार की गई है। मुझे खुशी है कि हम सही दृष्टिकोण पर काम करने में सक्षम हैं। मैं फिल्म का इंतजार कर रहा हूं।”

कब शुरू होगी शूटिंग ?

खबरों के मुताबिक, ‘एक रुका हुआ फैसला’ की मुख्य शूटिंग 10 दिसंबर, 2023 को मुंबई में और कुछ हिस्सों की शूटिंग गुजरात में होगी। इस फिल्म के लिए निर्माता देश के सबसे प्रशंसित कलाकारों को एक साथ लाने का कार्य कर रहे हैं, जिनमें अतुल कुलकर्णी, सुविंदर विक्की, दिब्येंदु भट्टाचार्य, नीरज काबी, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार, तनिष्ठा चटर्जी, कानी कुश्रुति, हेमंत खेर, संवेदना सुवालकर, ल्यूक जैसे नाम सामने आ रहे हैं।

Tags

inkhabar