Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक विलेन रिटर्न्स: केआरके ने लगाया फिल्म पर चोरी का आरोप, एकता ने खरी-खोटी सुनाई

एक विलेन रिटर्न्स: केआरके ने लगाया फिल्म पर चोरी का आरोप, एकता ने खरी-खोटी सुनाई

मुंबई: प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ काफी सुर्ख़ियों में है, अब फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है। जिसे देखने के बाद कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने चोरी का आरोप लगाया था। केआरके ने ट्रेलर के रिव्यू पर कहा कि ‘एक विलेन‘ और […]

ek villain returns
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 22:22:50 IST

मुंबई: प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ काफी सुर्ख़ियों में है, अब फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है। जिसे देखने के बाद कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने चोरी का आरोप लगाया था। केआरके ने ट्रेलर के रिव्यू पर कहा कि ‘एक विलेन‘ और ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ कोरियन फिल्मों की कॉपी हैं। अब इस पर एकता कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केआरके पर निशाना साधा है और कहा कि ऐसे लगता है जैसे फिल्म के बारे में वो ज्यादा ही जानते हैं।

केआरके ने लगाया आरोप

चोरी की कहानी के आरोपों पर एकता कपूर ने कहा, ‘मैं आपको इस मूवी की एक असलियत बताती हूं। मोहित (सूरी) ने मुझे दो कहानी सुनाई थी। मैंने कहा कि विलेन फ्रेंचाइजी इस बार बहुत बड़ी होना चाहिए। ये एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिस पर मोहित ने काफी मेहनत की थी। रोहित शेट्टी को भी ये स्क्रिप्ट बेहद अच्छी लगी थी।

केआरके को जवाब

एकता आगे कहती हैं, ‘और मोहित ऐसे ही मुझे सुना रहा था। मैंने रोहित के पास गई थी। मैं उसकी बहन की तरह हूं तो मैंने उससे रिक्वेस्ट किया और उसने एक भाई की तरह प्यार से मुझे स्क्रिप्ट वापस लौटाई और कहा ये तुम्हारी है। ये स्क्रिप्ट ऐसी स्क्रिप्ट है कि कोई भी सुनेगा तो ना नहीं कहेगा। ये कभी किसी भाषा में नहीं बनी है। मुझे नहीं पता मिस्टर केआरके कोरियन में क्या देख रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि जितना मैं जानती हूं उससे कहीं ज्यादा वह फिल्मों के बारे में जानते हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज?

एक विलेन रिटर्न्स की बात करें तो फिल्म में दिशा के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि ये फिल्म एक विलेन का सिक्वेल है जो आठ साल बाद नई कहानी के साथ आएगी। पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण