Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Elvish yadav: एल्विश यादव के जेल जाते ही पिता ने किया चौकाने वाला खुलासा, बोले -“लग्जरी गाड़ियों को किराए पर लाता था एल्विश”

Elvish yadav: एल्विश यादव के जेल जाते ही पिता ने किया चौकाने वाला खुलासा, बोले -“लग्जरी गाड़ियों को किराए पर लाता था एल्विश”

नई दिल्लीः ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव को तीन दिन पहले ही रेव पार्टी में सांपों के जहर की व्यवस्था करने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एल्विश को 17 मार्च से 14 दिनों के लिए हिरासत में भेंज दिया गया हैं। एल्विश यादव की गिरफ्तारी को […]

Elvish Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2024 13:41:09 IST

नई दिल्लीः ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव को तीन दिन पहले ही रेव पार्टी में सांपों के जहर की व्यवस्था करने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एल्विश को 17 मार्च से 14 दिनों के लिए हिरासत में भेंज दिया गया हैं। एल्विश यादव की गिरफ्तारी को तीन दिन बीत चुके हैं,जिसके बाद से उनका परिवार काफी बेहाल और परेशान हालत में हैं। वहीं एक ओर एल्विश के माता-पिता ने मीडिया इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

एल्विश के पिता ने किया शॉकिंग खुलासा

जहां एक तरफ एल्विश यादव के रहने-सहने के तरीके को लोग काफी हाई-फाई समझते थे, तो वही उनके पिता ने उनकी नकली जिंदगी की हकीकत दुनिया को बता दी है। उनके पिता ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा हैं कि एल्विश के पास कोई भी लग्जरी गाड़ी नहीं है, जिसे आप उसकी यूट्यूब वीडियोज में देखते हैं।

उन्होने कहा कि एल्विश अपने व्लॉग्स में स्टंट दिखाने के लिए पुरानी कारों को किराए पर लेता था,और वीडियोज में उन्हें अपनी बताता था। इसके अलावा उन्होने एल्विश के पास किसी भी प्रॉपर्टी के होने की बात से भी इंकार कर दिया है।उन्होने कहा -‘एल्विश के पास खुद की न तो कोई जमीन है,और न ही कोई अपार्टमेंट। उन्होने यह भी कहा कि एल्विश केवल अपने यूट्यूब चैनल और जैकेट की ऑनलाइन बिक्री से ही कमाई करते हैं। इसके अलावा उनके पास कमाई का दूसरा कोई स्त्रोत नहीं हैं।

अपराध को किया स्वीकार

जहां एक तरफ एल्विश यादव ने शुरू में सारे आरोपों से इंकार किया था, लेकिन अब उन्होने सांप के जहर की सप्लाई करने की बात को मान लिया है।

यह भी पढ़ें –

Pulkit-Kriti: शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए कृति-पुलकित, हाथ थामे दिखा कपल