Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बुरी तरह फंसे एल्विश यादव, गाजियाबाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

बुरी तरह फंसे एल्विश यादव, गाजियाबाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. बता दें गाजियाबाद की अपर सिविल जज की कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव कानूनी विवादों में फंसे हैं।

Elvish Yadav, Ghaziabad Court
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2025 13:46:59 IST

मुंबई: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. बता दें गाजियाबाद की अपर सिविल जज की कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश BNSS की धारा 173(4) के तहत नंदग्राम थाने में शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की शिकायत पर दिया गया।

जान से मारने की धमकी का आरोप

यह मामला नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें वादी सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। जब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की, तो सौरभ गुप्ता ने कोर्ट का रुख किया। इसके बाद कोर्ट ने अब मामले को गंभीर मानते हुए एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमे का आदेश दिए है.

पहले ही कानूनी विवादों में फंसे

यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव कानूनी विवादों में फंसे हैं। अक्टूबर 2024 में वे HiBox एप्लीकेशन से जुड़े एक ठगी के मामले में चर्चा में आए थे। दिल्ली पुलिस ने इस एप्लीकेशन के जरिए निवेशकों को गारंटीड रिटर्न देने के बहाने ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में एल्विश यादव समेत कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस जारी किया गया था।

जेल में गुजारी रात

एल्विश पर पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की थी। इसके अलावा उन पर सांपों की डिलीवरी कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगे थे, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में एल्विश यादव की पहली रात बेहद कठिन रही थी और वह पूरी रात सो नहीं सके थे। वहीं अब कोर्ट के इस आदेश के बाद एल्विश यादव बुरी तरह फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. अब देखना होगा इस यूट्यूबर इस पर क्या प्रतिक्रिया देते है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: पंजाबी सिंगर Guru Randhawa ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी, वीडियो वायरल

Tags