Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इमरजेंसी: शूटिंग हुई ख़त्म, जमीन गिरवी रख कर कंगना ने बनाई फिल्म

इमरजेंसी: शूटिंग हुई ख़त्म, जमीन गिरवी रख कर कंगना ने बनाई फिल्म

मुंबई: कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। अब अभिनेत्री ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ये जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी है। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ ही उन्होंने लंबा सा पोस्ट लिखा है। कंगना रनौत ने बताया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2023 15:21:53 IST

मुंबई: कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। अब अभिनेत्री ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ये जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी है। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ ही उन्होंने लंबा सा पोस्ट लिखा है। कंगना रनौत ने बताया है कि इस फिल्म को बनाने में उन्होंने खून पसीना तो बहाया है साथ ही सारी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी है।

शेयर किया पोस्ट

इन फोटोज में कंगना रनौत को डायरेक्टर की भूमिका में भी देखा जा रहा है। एक तस्वीर में वो मॉनिटर को देखते हुए माइक पर कुछ कहती हुई दिख रही हैं। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने आज अभिनेता के रूप में अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग को पूरा कर लिया है। मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा गौरवशाली पल खत्म हो गया है। आपको ऐसा जरूर लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पूरा कर लिया, लेकिन सच्चाई इससे बहुत डिफ्रेंट हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

क्या बोली कंगना

कंगना ने आगे लिखा- मैंने अपनी सारी प्रॉपर्टी, जो भी भी चीजें मेरी है उन सबको इस फिल्म के लिए गिरवी रखा है। फिल्म की शूटिंग के वक्त मुझे डेंगू भी हुआ था, बावजूद इसके मैंने फिल्म की शूटिंग की। मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है।

इस पोस्ट के जरिए कंगना रनौत ने बताया कि पहले उन्होंने इन बातों के बारे में आखिर क्यों बात नहीं की। उन्होंने लिखा- ‘मैं सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात करती हूँ। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक ये सब साझा नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि जो लोग मेरी परवाह करते हैं वो बेवजह परेशान हो। साथ ही जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं और मुझे पीड़ित करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, मैं उन्हें अपने दर्द का आनंद नहीं देना चाहती थी। साथ ही मैं कहना चाहती हूँ कि अगर आप अपने सपनों के लिए या जो आप चाहते हैं उसके लिए मेहनत करना काफी समझते हैं तो फिर से सोचें क्योंकि ये सच नहीं है। ‘ साथ की कंगना ने अपनी टीम को धन्यवाद कहा।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त