Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इमरजेंसी: फिल्म में नजर आएंगे नए चेहरे, 16 साल की उम्र में कंगना को सिखाई थी एक्टिंग

इमरजेंसी: फिल्म में नजर आएंगे नए चेहरे, 16 साल की उम्र में कंगना को सिखाई थी एक्टिंग

मुंबई: कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं। कंगना की बतौर डायरेक्टर ये दूसरी मूवी है। कंगना की इस फिल्म में लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर रहे कई चेहरे अलग-अलग पॉलिटिशियन fvfकी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिमा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी […]

kangana ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2022 19:26:44 IST

मुंबई: कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं। कंगना की बतौर डायरेक्टर ये दूसरी मूवी है। कंगना की इस फिल्म में लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर रहे कई चेहरे अलग-अलग पॉलिटिशियन fvfकी भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिमा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन के अलावा अब कंगfना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का हिस्सा थिएटर से जुड़े एक्टर और डायरेक्टर अरविन्द गौर भी होंगे।

कंगना के गुरु हैं डायरेक्टर

कंगना ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में कंगना अपने एक्टिंग गुरु अरविन्द गौर से बात करती हुई नजर आई। कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अरविन्द गौर को पहली बार डायरेक्ट करने का मौका मिला है और इसके लिए कंगना खुद को भाग्यशाली मानती हैं। कंगना रनौत ने इंस्टा पर अपने एक्टिंग गुरु के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मुझे अपने एक्टिंग गुरु अरविन्द गौर जी को डायरेक्ट करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने मुझे 16 साल की उम्र में एक्टिंग सिखाई थी।

फिल्म में होगा इनका कैमियो

अपनी इस इंस्टा स्टोरी में कंगना ने आगे लिखा, ‘मैंने सर से ये अपील की कि वह मेरे द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में कैमियो कर लें और आज वह मेरे साथ हैं’। अरविन्द जी एक बहुत ही बेहतरीन थिएटर डायरेक्टर हैं और आज मैं एक डायरेक्टर को ही डायरेक्ट करने वाली हूँ। आपको बता दें कि फिल्म इमरजेंसी से अब तक कंगना रनौत के पोस्टर के अलावा उनका एक छोटा सा टीजर भी सामने आ चुका है। जिसे देखने के बाद लोग कंगना की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना