Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ENTERTAINMENT: अनुपमा पहुंची वैष्णो देवी, साझा की इंस्टाग्राम पर वीडियो

ENTERTAINMENT: अनुपमा पहुंची वैष्णो देवी, साझा की इंस्टाग्राम पर वीडियो

नई दिल्लीः एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने सीरियल(ENTERTAINMENT) अनुपमा की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने इस वक्त अपने काम से ब्रेक लिया है। इस समय रुपाली गांगुली मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गई हैं। उन्होंने इस यात्रा के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। रुपाली के साथ उनके […]

ENTERTAINMENT: Anupama reached Vaishno Devi, shared video on Instagram
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 21:25:03 IST

नई दिल्लीः एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने सीरियल(ENTERTAINMENT) अनुपमा की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने इस वक्त अपने काम से ब्रेक लिया है। इस समय रुपाली गांगुली मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गई हैं। उन्होंने इस यात्रा के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। रुपाली के साथ उनके कुछ दोस्त भी थे।

किए माता रानी के दर्शन

यात्रा के दौरान रुपाली(ENTERTAINMENT) ने पहले फ्लाइट की फोटो अपलोड की थी लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो कहां जा रही हैं। जम्मू पहुंचने के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ फोटो शेयर की और लिखा- एनुअल मातारानी गैंग में एक मिसिंग है। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जय माता दी। इस दौरान अपनी जर्नी की वो काफी वीडियोस अपने फैंस के साथ शेयर कर रहीं हैं। जानकारी है कि रुपाली हर साल माता के दर्शन के लिए जाती हैं।

रुपाली का वर्क फ्रंट

रुपाली शो अनुपमा में लीड रोल में हैं। इस शो ने रुपाली के करियर को पलट कर रख दिया। लोगों को शो की कहानी और रुपाली की एक्टिंग काफी पसंद आती है। बता दें कि अनुपमा के अलावा रुपाली दिल है की मानता नहीं, साराभाई वर्सेस साराभाई, संजीवनी, जिंदगी…तेरी मेरी कहानी, येस बॉस, परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी, जरा नचके दिखा, बिग बॉस 1, एक पैकेट उम्मीद जैसे कई शोज किए हैं. रुपाली ने फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि फिल्मों में उन्हें वो नेम-फेम नहीं मिला जो टीवी से मिला है।

 

यह भी पढ़े: Uttarkashi Tunnel: 35 मजदूर बाहर, श्रमिकों से मिले सीएम धामी