Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Entertainment: सुहाना की फिल्म ‘द आर्चीज’ के इवेंट में ओरी हुए स्पॉट, क्या उनकी बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हुई ?

Entertainment: सुहाना की फिल्म ‘द आर्चीज’ के इवेंट में ओरी हुए स्पॉट, क्या उनकी बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं हुई ?

नई दिल्ली: इस समय सेलेब्रिटीज के फेवरेट और सोशल मीडिया सेंशन ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी खबरों में छाए(Entertainment) हुए हैं। लंबे समय से खबरें थीं कि ओरी बिग बॉस 17 में (Wild Card Entry) वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं। इस वीकेंड के वार इस खबर पर सबको पक्का विश्वास हो गया जब ओरी सलमान […]

Entertainment: Ori was spotted at the event of Suhana's film 'The Archies', is she big?
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2023 21:03:22 IST

नई दिल्ली: इस समय सेलेब्रिटीज के फेवरेट और सोशल मीडिया सेंशन ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी खबरों में छाए(Entertainment) हुए हैं। लंबे समय से खबरें थीं कि ओरी बिग बॉस 17 में (Wild Card Entry) वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं। इस वीकेंड के वार इस खबर पर सबको पक्का विश्वास हो गया जब ओरी सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए। इस दौरान सलमान ने उनके साथ काफी मस्ती मजाक किया और उन्हें बिग बॉस हाउस का रास्ता दिखाया था।

एक इवेंट में दिखाई दिए ओरी

दरअसल इस बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई जिसे देख हर किसी के होश उड़ सकते हैं। ओरी को जहां शनिवार के वार में बिग बॉस हाउस जाते हुए देखा गया है तो वहीं कल ही उन्हें सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द आर्चीज के इवेंट पर भी स्पॉट किया गया। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल(Entertainment) हो रहाी हैं।

पोज देते हुए दिखे ओरी

दरअसल वायरल वीडियो में पैपराजी के लिए ओरी को पोज देते देखा गया है। उस वक्त उन्होंने व्हाइट टी शर्ट और डेनिम कपड़ो में नजर आ रहे हैं। ओरी की ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी सोच में पड़ गए हैं। वहीं कई यूजर्स ने कमेंट कर सवाल किया है कि बिग बॉस में होने के बाद ये यहां कैसे आ गया।

कई यूजर ने किया कमेंट

बतो दें कि एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये तो बिग बॉस में था. दूसरे यूजर ने कमेंट कि- ‘मैंने अभी बिग बॉस देखा ये तो वहां था यहां कैसे आ गया’। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘क्या ओरी बिग बॉस नहीं गया’।

यह भी पढ़े: CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल ने BRS पर साधा निशाना