Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Esha Ambani Wedding Video: बेटी ईशा अंबानी की विदाई में मुकेश अंबानी की आंखें हुई नम, वीडियो आपको भी कर देगा भावुक

Esha Ambani Wedding Video: बेटी ईशा अंबानी की विदाई में मुकेश अंबानी की आंखें हुई नम, वीडियो आपको भी कर देगा भावुक

Esha Ambani Wedding Video: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ईशा अंबानी की विदाई सेरेमनी का है, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की आंखें नम दिखाई दे रही है.

Mukesh ambani breaks Down in isha ambanis bidaai ceremony
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2018 11:53:16 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ मुंबई में सम्पन्न में हुई है. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी लगातार सुर्खियों में छाई रही है. ईशा अंबानी की ग्रैंड वेडिंग में बिजनेस वर्ल्ड से लेकर बी टाउन, राजनीति और खेल जगत से कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. ईशा अंबानी की शादी के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए हैं. इस बीच ईशा अंबानी की शादी से एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ईशा अंबानी की विदाई के दौरान मुकेश अंबानी काफी भावुक नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं नीता और मुकेश अंबानी की आंखें भी काफी नम दिख रही हैं.

दरअसल, ViralBhayani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा अंबानी के शादी की कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें से ईशा अंबानी के विदाई का एक विदाई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले तो ईशा अंबानी तारों की छांव में विदाई के विजुअल्स दिख रहे हैं. इसी बीच आनंद पीरामल स्टेज पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद जैसे ही ईशा की विदाई सेरेमनी शुरू होती है तो वीडियो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी दोनों ही बेहद भावुक नजर आ रहे हैं.

इतना ही नहीं दोनों की आंखों में आंसू भी साफ झलकते दिख रहे हैं. बता दें कि ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत सभी कई दिग्गज पहुंचे थे.

https://www.instagram.com/p/BraDxLEH0CU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/Br7Esg3H2tA/

Isha Ambani Wedding Photoshoot: शादी के बाद ईशा अंबानी ने पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी के साथ कराया रॉयल फोटोशूट

Isha Ambani And Anand Piramal Wedding: मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में खाना परोसते दिखें अमिताभ बच्चन और आमिर खान, देखें वीडियो

Tags