Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars Awards: जानें ऑस्कर लाइब्रेरी में ‘Joram’ के साथ इन भारतीय फिल्मो को मिली जगह

Oscars Awards: जानें ऑस्कर लाइब्रेरी में ‘Joram’ के साथ इन भारतीय फिल्मो को मिली जगह

मुंबई: हर साल पूरी दुनिया भर से फिल्में ऑस्कर के लिए प्रस्तुत की जाती हैं, लेकिन कुछ ही इसमें सफल हो पाती हैं, और ऑस्कर नॉमिनेशन प्रक्रिया में भाग लेना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, और इसके अलावा, भारतीय फिल्म निर्माता इसे एक विशेष उपलब्धि मानते हैं कि उनकी […]

Oscars Awards
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 09:53:51 IST

मुंबई: हर साल पूरी दुनिया भर से फिल्में ऑस्कर के लिए प्रस्तुत की जाती हैं, लेकिन कुछ ही इसमें सफल हो पाती हैं, और ऑस्कर नॉमिनेशन प्रक्रिया में भाग लेना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, और इसके अलावा, भारतीय फिल्म निर्माता इसे एक विशेष उपलब्धि मानते हैं कि उनकी स्क्रिप्ट को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल किया गया है. दरअसल लाइब्रेरी के कोर कलेक्शन में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘ज़ोरम’ की स्क्रिप्ट जोड़ी गई है. जिससे मौजूदा समय में फिल्म ‘जोरम’ का नाम ऑस्कर लाइब्रेरी में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.

इन भारतीय फिल्मो को मिली जगह
Oscars Awards 2024: क्या है ऑस्कर लाइब्रेरी और कैसे जाती हैं फिल्में? Joram से पहले सब्मिट हुई हैं ये फिल्में - Oscars awards 2024 lesser known facts about Margaret Herrick Oscar Library

बता दें कि देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज़ोरम’ को भारत में रिलीज़ से पहले कई फिल्म समारोहों में मान्यता मिली, और फिल्म में एक आदिवासी व्यक्ति के रूप में मनोज बाजपेयी के अभिनय की खूब सराहा गया है. बता दें कि ऑस्कर की लाइब्रेरी में ‘जोरम’ की एंट्री उन कई बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर है जिनका वहां शामिल होना हैरान करने वाला है. बता दें कि आगे बढ़ने से पहले आइए कुछ ऐसी फिल्मों पर नजर डालते हैं जिनकी स्क्रिप्ट को ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह मिली है, और कुछ फ़िल्में ऐसी भी हैं जिनके शीर्षक आपको चौंका सकते हैं, ये फिल्में….

1. बेबी
2. आर राजकुमार
3. रॉक ऑन
4. एक्शन रिप्ले
5. युवराज
6. छेल्लो शो
7. सलाम नमस्ते
8. राजनीति
9. देवदास
10. ज्विगाटो
11. देवदास
12. गुजारिश
13. चक दे इंडिया
14. हैप्पी न्यू ईयर
15. द वैक्सीन वॉर

CM Yogi Interview: सीएम योगी ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक चश्मे से देखने और वोट बैंक देखने की जरूरत नही