Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss शो के एक्स कंटेस्टेंट ने ईशा-अविनाश के रिश्ते की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात

Bigg Boss शो के एक्स कंटेस्टेंट ने ईशा-अविनाश के रिश्ते की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले करीब है, लेकिन शो के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। सीजन 9 की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में शो में हो रही कई चीज़ों पर सवाल उठाए हैं। किश्वर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "अविनाश और ईशा अकड़ में बात करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके पक्ष में है।

eisha avinash Kishwer Merchantn, Bigg Boss 18
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 13:28:59 IST

मुंबई: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले करीब है, लेकिन शो के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। सीजन 9 की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में शो में हो रही कई चीज़ों पर सवाल उठाए हैं। किश्वर, जो अक्सर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को लेकर अपने विचार साझा करती हैं, उन्होंने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर बिग बॉस मेकर्स का समर्थन पाने का आरोप लगाया है।

ईशा और अविनाश पर निशाना

किश्वर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अविनाश और ईशा अकड़ में बात करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके पक्ष में है। अगर ऐसा नहीं होता, तो नॉमिनेशन टास्क में ईशा द्वारा गिनती में की गई गलती को क्यों नहीं दिखाया गया और हर शनिवार मेकर्स अविनाश की गलतियों को सही क्यों ठहराते हैं?” किश्वर ने यह भी कहा कि अविनाश खुद को बिग बॉस का “बड़ा भाई” समझते हैं। उन्होंने लिखा, “हर शनिवार उनकी इमेज बिल्डिंग की जाती है। शायद उन्हें यह शो जीताने की तैयारी की जा रही है।”

Inkhabar

विवियन डीसेना को किया सपोर्ट

किश्वर ने अपने दोस्त और कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का समर्थन किया और कहा कि अगर किसी अन्य खिलाड़ी की जगह विवियन टास्क में होते, तो ईशा और अविनाश की प्रतिक्रिया अलग होती। बता दें इस हफ्ते बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट्स को अलविदा कहना पड़ा। श्रुतिका अर्जुन मिड-वीक एलिमिनेशन में बाहर हो गईं और अब खबरें हैं कि चाहत पांडे भी एविक्शन का सामना कर सकती हैं।

Inkhabar

Inkhabar

फिनाले की तैयारी

शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 19 जनवरी 2025 को होगा। इस बीच कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती खींचतान और किश्वर जैसे एक्स कंटेस्टेंट्स की टिप्पणियों ने शो को और दिलचस्प बना दिया है। वहीं बिग बॉस 18 के मेकर्स पर पक्षपात के आरोप और किश्वर की तीखी टिप्पणियों ने शो को सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना होगा कि फिनाले तक यह विवाद कहां तक पहुंचता है।

ये भी पढ़ें: Big Boss 18: फिनाले से पहले अविनाश ने किया बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में की शानदार एंट्री

Tags