मुंबई: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले करीब है, लेकिन शो के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। सीजन 9 की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में शो में हो रही कई चीज़ों पर सवाल उठाए हैं। किश्वर, जो अक्सर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को लेकर अपने विचार साझा करती हैं, उन्होंने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर बिग बॉस मेकर्स का समर्थन पाने का आरोप लगाया है।
किश्वर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अविनाश और ईशा अकड़ में बात करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके पक्ष में है। अगर ऐसा नहीं होता, तो नॉमिनेशन टास्क में ईशा द्वारा गिनती में की गई गलती को क्यों नहीं दिखाया गया और हर शनिवार मेकर्स अविनाश की गलतियों को सही क्यों ठहराते हैं?” किश्वर ने यह भी कहा कि अविनाश खुद को बिग बॉस का “बड़ा भाई” समझते हैं। उन्होंने लिखा, “हर शनिवार उनकी इमेज बिल्डिंग की जाती है। शायद उन्हें यह शो जीताने की तैयारी की जा रही है।”
किश्वर ने अपने दोस्त और कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का समर्थन किया और कहा कि अगर किसी अन्य खिलाड़ी की जगह विवियन टास्क में होते, तो ईशा और अविनाश की प्रतिक्रिया अलग होती। बता दें इस हफ्ते बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट्स को अलविदा कहना पड़ा। श्रुतिका अर्जुन मिड-वीक एलिमिनेशन में बाहर हो गईं और अब खबरें हैं कि चाहत पांडे भी एविक्शन का सामना कर सकती हैं।
शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 19 जनवरी 2025 को होगा। इस बीच कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती खींचतान और किश्वर जैसे एक्स कंटेस्टेंट्स की टिप्पणियों ने शो को और दिलचस्प बना दिया है। वहीं बिग बॉस 18 के मेकर्स पर पक्षपात के आरोप और किश्वर की तीखी टिप्पणियों ने शो को सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना होगा कि फिनाले तक यह विवाद कहां तक पहुंचता है।
ये भी पढ़ें: Big Boss 18: फिनाले से पहले अविनाश ने किया बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में की शानदार एंट्री