Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रतन टाटा के निधन से टूटी एक्स गर्लफ्रेंड, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

रतन टाटा के निधन से टूटी एक्स गर्लफ्रेंड, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली: रतन टाटा की अचानक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. वहीं 86 साल की उम्र में मां दुर्गा के शेर रतन टाटा को हमने खो दिया. उन्होंने अपने काम से लाखों दिलों को छुआ है. पूरा देश उनके निधन […]

Ratan tata with simmi gerewal
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2024 09:33:30 IST

नई दिल्ली: रतन टाटा की अचानक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. वहीं 86 साल की उम्र में मां दुर्गा के शेर रतन टाटा को हमने खो दिया. उन्होंने अपने काम से लाखों दिलों को छुआ है. पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है. इसी बीच उनकी पुरानी दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल उनके निधन से टूट गई हैं. अभिनेत्री ने रतन टाटा के लिए भावुक करने वाला पोस्ट शेयर की है.

सिमी गरेवाल ने लिखा अलविदा नोट

राता टाटा के निधन की खबर जैसे ही आई अलविदा कहने वाले लोगों का तांता लग गया. वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, सिमी गरेवाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रतन टाटा के लिए इमोशनल नोट लिखा. रतन टाटा के साथ उनका गहरा रिश्ता रहा है. सिमी ने अंतिम ‘विदाई ‘ देते हुए लिखा- वह कहते हैं कि तुम चले गए.. तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है.. बहुत मुश्किल.. अलविदा मेरे रतन

रतन टाटा के साथ रिश्ते में थी सिमी गरेवाल

2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में, सिमी से रतन टाटा के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल पूछा गया था. इस पर सिमी ने एक्सेप्ट करते हुए कहा था वह और रतन हिस्ट्री शेयर करते हैं. सिमी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि मैं और रतन बहुत पीछे चले गए हैं. वह परफेक्शन हैं उनमें ह्यूमर की अच्छी सेंस है. वह विनम्र और एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनकी ताकत नहीं रही है. भारत में वह इतना रिलैक्स नहीं हैं जितना कि वह विदेश में हैं.