Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Post: ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सुजैन खान ने शेयर की खास पोस्ट

Birthday Post: ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सुजैन खान ने शेयर की खास पोस्ट

Hrithik Roshan Birthday Post नई दिल्ली: Hrithik Roshan Birthday बॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. ऋतिक को उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बर्थडे विश कर रहे है. इसके साथ की फ़िल्मी जगत के कईं अन्य सितारें भी बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे है. इसी बिच ऋतिक […]

Hrithik Roshan Birthday Post
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2022 14:01:49 IST

Hrithik Roshan Birthday Post

नई दिल्ली: Hrithik Roshan Birthday बॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. ऋतिक को उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बर्थडे विश कर रहे है. इसके साथ की फ़िल्मी जगत के कईं अन्य सितारें भी बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे है. इसी बिच ऋतिक की भूतपूर्व पत्नी (Ex Wife) सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट साझा किया है. सुजैना ने बेस्ट डैड कहते हुए ये खास पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ मस्ती कर रहे है.

इस वीडियो में कई तस्वीरें ऐसी है जिसमे ऋतिक और उनके बच्चों की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. सुजैन ने पोस्ट पर ‘बेस्ट डैड एवर’ का हैशटैग दिया है. सुजैना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा की ‘हैप्पी बर्थडे रे’. तुम एक बहुत अच्छे पिता हो. रे और रिद्ज बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास तम्हारे जैसा पिता है. भगवन करे की तम्हारे सरे सपने और विशेष हमेशा पुरे हों. बिग हुग.

Inkhabar

सुजैन के पोस्ट पर फैंस के कमेंट

सुजैना के पोस्ट पर कईं फैंस ने कमेंट में कहा कि हैप्पी बर्थडे ऋतिक। एक फैंस ने कमेंट किया कि ‘हैप्पी बर्थडे माई फेवरिट ऋतिक रोशन’ दूसरे ने लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार’. फैंस सुजैना की पोस्ट को काफी पसंद कर रहे है. कुछ ही मिनटों के अंदर हजारों फैंस लाइक और कमेंटकर चुके हैं.

ऋतिक ने दिया फैंस को तोहफा

ऋतिक रोशन अपने बर्थडे पर अपने फैंस को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. ऋतिक ने अपनीअपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का अपना फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया पर साझा किया है. ऋतिक का ये लुक सोशल मीडिया पर फैंस जमकर वायरल कर रहे है.

ये भी पढ़ें :-

Madhya Pradesh: शाहरुख़ खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला