Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • R Madhavan: आर. माधवन को सताने लगी बीमा की चिंता, सोशल मीडिया पर कहा

R Madhavan: आर. माधवन को सताने लगी बीमा की चिंता, सोशल मीडिया पर कहा

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता आर. माधवन इस समय अपनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ को लेकर खूब खबरों की सुर्खियों में बने हुए है. इसी बीच अभिनेता आर. माधवन ने ट्विटर पर एक ऐसी अपडेट साझा की है. जिसे जानने के दौरान आप भी चौंक जाने वाले है. अभिनेता ने ट्वीट कर बताया […]

R Madhavan:
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2023 11:30:12 IST

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता आर. माधवन इस समय अपनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ को लेकर खूब खबरों की सुर्खियों में बने हुए है. इसी बीच अभिनेता आर. माधवन ने ट्विटर पर एक ऐसी अपडेट साझा की है. जिसे जानने के दौरान आप भी चौंक जाने वाले है. अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि वो परेशान है कि उन्हें सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमे अभिनेता ने बीमा से जुड़ी बात सहज की है.

जिम से ज्यादा इस खास चीज के दीवाने हैं ग्रीक गॉड आर. माधवन, जानें क्या है  फिटनेस का राज - R Madhavan Fitness And Diet Secrets - Amar Ujala Hindi News  Live

माधवन ने ट्विट कर कहा

अभिनेता आर. माधवन ने ट्विटर (एक्स) पर ट्वीट कर बीमा संबंधी चिंताओं पर अपनी बात रखी है. बता दें कि बीमा को लेकर कई तरह के सवाल और धारणाएं लोगों के मन में रहते हैं. इसी के साथ अब माधवन ने इस बारे में अपने मन की बात सोशल मीडिया पर साझा की है. हालांकि अपने ट्वीट में अभिनेता ने इस बात पर जोर डाला है कि उपयोगकर्ताओं को दिमागी तौर शांति देने के मामले में इसके महत्व को पहचानने के बाद भी बीमा कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. हालांकि माधवन के संदेश ने बहुत उपभोक्ताओं का प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है और कुछ लोग रीट्वीट कर अभिनेता के विचारों पर सहमती जताते हुए नज़र आ रहे है.

बता दें कि बीमा कंपनी ‘एको’ ने माधवन के ट्वीट का जवाब देता हुए उनका सपोर्ट किया है और इस मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि ‘बीमा को ‘रॉकेटरी साइंस’ नहीं होना चाहिए’. हालांकि उन्होंने बताया है कि एको बीमा ग्राहकों के लिए अधिक आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए उसे नया रूप दे रहा है और एको ने पोस्ट शेयर किया है ‘हम सहमत हैं मैडी, बीमा रॉकेट विज्ञान नहीं होना चाहिए कि हमें आपसे इस बारे में बात करना अच्छा लगेगा कि कैसे ‘एको’ को एक स्वागत योग्य बदलाव के रूप में बनाया जाए’.

Aarya 3: सुष्मिता सेन की हार्ट अटैक की खबर सुनकर इला अरुण को लगा सदमा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा