Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aindrila Sharma Death: मशहूर बंगाली अदाकारा एंड्रिला शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन

Aindrila Sharma Death: मशहूर बंगाली अदाकारा एंड्रिला शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन

Aindrila Sharma Death: कोलकाता। फिल्मी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर बंगाली अदाकारा एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है। 24 वर्षीय एंड्रिला लंबे समय से बीमार चल रही थी। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज को दौरान उनकी मौत हो […]

(Aindrila Sharma)
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2022 14:50:16 IST

Aindrila Sharma Death:

कोलकाता। फिल्मी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर बंगाली अदाकारा एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है। 24 वर्षीय एंड्रिला लंबे समय से बीमार चल रही थी। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज को दौरान उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस के तमाम प्रशंसक और फिल्मी दुनिया के दोस्त उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन आज इन सभी उम्मीदों को करारा झटका लगा और एंड्रिला का निधन हो गया।

वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी एंड्रिला

बता दें कि बंगाली अदाकारा एंड्रिला शर्मा को बीते 15 नवंबर को अचानक कई हार्ट अटैक आये थे। जिसके बाद अभिनेत्री को फौरन कोलकाता के हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने के तुरंत बाद उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया था। एंड्रिला को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

ब्रेन स्ट्रोक का भी हुईं शिकार

दरअसल एंड्रिला को दिल का दौरा पड़ने से पहले नवंबर में ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था। जिस वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स एक स्थान पर जमा हो गए थे। एक्ट्रेस Intracranial Hemorrhage नाम की बीमारी से भी पीड़ित थीं। इसके अलावा वो फ्रंटोटेम्पोपोरीटल डी-कंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी भी करवा चुकी थीं। उस दौरान अभिनेत्री के दिमाग में कई ब्लड क्लॉट्स दिखाई दिये थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव