Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर ऐसा क्या हुआ जो मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप की लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई मौत!

आखिर ऐसा क्या हुआ जो मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप की लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई मौत!

नई दिल्ली: अमेरिका के मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप का 30 अगस्त को एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। बता दें, 53 वर्षीय फैटमैन स्कूप हैमडेन शहर के टाउन सेंटर पार्क में परफॉर्म कर रहे थे, जब अचानक स्टेज पर गिर पड़े। इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों […]

US Rapper Fatman Scoop Dead
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2024 20:30:01 IST

नई दिल्ली: अमेरिका के मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप का 30 अगस्त को एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। बता दें, 53 वर्षीय फैटमैन स्कूप हैमडेन शहर के टाउन सेंटर पार्क में परफॉर्म कर रहे थे, जब अचानक स्टेज पर गिर पड़े। इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रैपर के अचानक मौत की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस बेहद दुखी है. वहीं इस बात को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे है कि अचानक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा क्या हुआ, जिस कारण रैपर गिर पड़े?

बेहतरीन परफॉर्मर

फैटमैन स्कूप के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल नोट के साथ सभी को यह जानकारी दी कि फैटमैन अब इस दुनिया में नहीं रहें। फैमिली में पोस्ट में लिखा गया, “बहुत भारी मन से हम यह सूचित कर रहे हैं कि लेजेंडरी और आइकन फैटमैन स्कूप अब हमारे बीच नहीं रहे। आगे उन्होंने कह कि बीती रात दुनिया ने एक प्योर सोल को खो दिया है। रैपर न केवल एक बेहतरीन परफॉर्मर थे, बल्कि अच्छे पिता, भाई, अंकल और दोस्त भी थे। उन्होंने अपने म्यूजिक से हमें नाचने पर मजबूर किया है. इतना ही नहीं लाइफ को किस तरह पॉजिटिव नज़रिए के साथ देखा जा सकता है, यह भी उन्होंने हमें सिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fatman Scoop (@fatmanscoop)

स्टीव अओकी और मैकेल मोंटानो

फैटमैन स्कूप के निधन पर संगीत जगत की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। अमेरिकी डिस्क जॉकी स्टीव अओकी ने लिखा, “यह बहुत दुखद खबर है। वह एक लीजेंड थे। रेस्ट इन पीस, मेरे दोस्त।” सिंगर मैकेल मोंटानो ने कहा, “वह 1 में से 1 थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस मुश्किल समय से लड़ने की शक्ति दे।” सियान किंग्स्टन ने अपने संदेश में कहा, रेस्ट इस लीजेंड”. आप चले गए, लेकिन हम आपको कभी नहीं भूलेंगे।”

यह भी पढ़ें: तो अब पॉलिटीशियन से शादी करेंगी कंगना रनौत! एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा