Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पेरिस कॉन्सर्ट में फैन ने दिलजीत दोसांझ पर फेंका मोबाइल, फिर जो हुआ…

पेरिस कॉन्सर्ट में फैन ने दिलजीत दोसांझ पर फेंका मोबाइल, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल लुमिनाटी टूर’ के तहत पेरिस में शानदार कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस कॉन्सर्ट में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि 21 सितंबर को एक ऐसी घटना घटी जिसने दिलजीत के फैंस को चौंका दिया। इस घटना के दौरान दिलजीत ने जिस तरह […]

Diljit Dosanjh Concert Paris
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 23:30:50 IST

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल लुमिनाटी टूर’ के तहत पेरिस में शानदार कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस कॉन्सर्ट में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि 21 सितंबर को एक ऐसी घटना घटी जिसने दिलजीत के फैंस को चौंका दिया। इस घटना के दौरान दिलजीत ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, उसने सभी का दिल जीत लिया।

दिलजीत का अंदाज

दरअसल पेरिस में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने स्टेज पर उनकी ओर मोबाइल फेंक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब दिलजीत गाना गा रहे थे। फोन उन्हें लगा, लेकिन दिलजीत ने बिना कोई नाराजगी दिखाए अपने खास अंदाज में जवाब दिया। दिलजीत ने फैंस को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग ऐसा ना किया करें भाई, मैं आप सबसे प्यार करता हूं।” इसके बाद दिलजीत ने अपनी जैकेट उतारकर उसी फैन की तरफ फेंक दी, जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शक खुश हो गए।

आइकन और ग्लोबल स्टार

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर, राजीव चोपड़ा ने इसे अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “इसलिए हम दिलजीत दोसांझ से प्यार करते हैं। किसी ने उन पर फोन फेंका और दिलजीत ने उसे अपनी जैकेट गिफ्ट कर दी।” वीडियो में दिलजीत का सहज और मजेदार रवैया देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वो जैकेट फोन से महंगी होगी,” तो दूसरे ने कहा, “सच्चा आइकन और ग्लोबल स्टार।”

फैंस काफी एक्साइटेड

पिछले कुछ दिनों से दिलजीत दोसांझ पेरिस के विभिन्न शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। पेरिस के बाद दिलजीत का यह कॉन्सर्ट भारत में आयोजित होगा, जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर शामिल हैं। दिलजीत के इस टूर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उनके हर शो में भारी भीड़ जुट रही है।

यह भी पढ़ें: दो दिन की चांदनी के बाद हुआ बुरा हाल, दिग्गज एक्टर ने इस तरह किया गुजारा