Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan: आमिर खान और शाहरुख खान ने अनिल कपूर को बताया अपना फन्ने खान, कही ये बड़ी बातें

Fanney Khan: आमिर खान और शाहरुख खान ने अनिल कपूर को बताया अपना फन्ने खान, कही ये बड़ी बातें

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म फन्ने खान के प्रमोशन में बिजी अनिल कपूर ने दो वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए जिसमें वह दंगल हीरो आमिर खान और किंग खान शाहरुख खान के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Fanney Khan actor anil kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2018 19:12:27 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में दंगल एक्टर आमिर खान और किंग खान शाहरुख खान ने अनिल कपूर बातचीत की. इस बातचीत का वीडियो अनिल कपूर ने ट्विटर पर साझा किया जिसमें आमिर खान फन्ने खान फिल्म में पिता की भूमिका में अनिल कपूर की जमकर तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं. अनिल कपूर के लिए आमिर खान ने कहा कि वह ही असल फन्ने खान हैं.

अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो वीडियो पोस्ट किए. पहली वीडियो में शाहरुख खान अनिल कपूर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि अनिल कपूर इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दिल वाले लोगों में से एक हैं. शाहरुख खान ने कहा कि अनिल कपूर मेरे फन्ने खान हैं क्योंकि वह इंडस्ट्री के ऐसे लोगों में से हैं जो मुझे बेहद प्यारे हैं और उनसे मिलकर मुझे अपना पन सा लगता है.

वहीं एक अन्य वीडियो में बॉलीवुड के खान आमिर खान ने भी अनिल कपूर को असर फन्ने खां बताया. आमिर खान ने कहा कि जब वह विंबलडन टेनिस खेल देखते हैं तो उस समय उनका फन्ना खान रोजर फेडरर बन जाता है. इसी तरह आपकी लगन और ऊर्जा की वजह से फिल्मों के असल फन्ने खां आप हैं. बता दें अनिल कपूर इन दिनों अपने फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने कई सालों के बाद ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन साझा की. इस फिल्म में अनिल कपूर पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Fanney Khan Social Media Reaction: फन्ने खान की रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए दिखा फैंस का प्यार

Fanney Khan Movie Review: पिता और बेटी के भावनात्मक रिश्तों की कहानी है अनिल कपूर ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान

Tags