Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Trailer Review: कई कहानियों को अपने में समेटे है ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव, अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां

Fanney Khan Trailer Review: कई कहानियों को अपने में समेटे है ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव, अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां

Fanney Khan Trailer Review: ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव और अनिल कुमार की फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फन्ने खां ट्रेलर रिव्यू पर जाएं तो ट्रेलर कई मायनों में खास है. अतुल मांजेकर के द्वारा निर्देशित फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर रिव्यू भी काफी अच्छा सुनने को मिल रहा है.

Fanney Khan Trailer review
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2018 14:41:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव और अनिल कुमार की फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फन्ने खां ट्रेलर रिव्यू पर जाएं तो ट्रेलर कई मायनों में खास है. फन्ने खां टाइटल और कहानी थोड़ी मेल नहीं खाती वरना तो फिल्म का ट्रेलर एक शानदार कहानी लेकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुआ है. फिल्म फन्ने खां कई पात्रों के ईर्दगिर्द घूमती नजर आ रही है.

फिल्म फन्ने खां में पिता-बेटी के प्यार को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है तो वहीं फिल्म सपनों पर आधारित भी है. इसके अलावा फन्ने खां सामाजिक तत्वों पर भी आधारित है. फिल्म लड़कियों के मोटापे पर भी प्रकाश डालती है. इन तीनों विषयों को जोड़कर इस फिल्म का निर्माण हुआ है. यह फिल्म अतुल मांजेकर की है. फन्ने खां से अतुल मांजेकर डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं. अतुल मांजेकर के द्वारा निर्देशित फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर देखकर यह तो साबित हो गया कैसे पहली फिल्म में उन्होंने इतने बड़े तीनों स्टार को अपनी फिल्म में साइन किया.

फन्ने खां ट्रेलर को देखकर ज्ञात होता है कि ऐश्वराय राय फिल्म सिंगर की भूमिका में हैं और अनिल कपूर मध्यम परिवार से हैं जो अपने सपने पूरे नहीं कर पाएं इसलिए अपनी बेटी के सपने किसी भी कीमत पर पूरे करना चाहते हैं. लेकिन अनिल कपूर की बेटी ऐश्वर्या राय जितनी सुपरहिट नहीं हो पा रही होती क्योंकि वह काफी मोटी है. जैसे कि भारतीय समाज में लड़कियों के रंग, आकार से उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जाता है ठीक उसी तरह फिल्म में उनकी बेटी को इंडस्ट्री में जगह नहीं मिल पा रही होती. कुल मिलाकर ट्रेलर तो फन्ने खां का शानदार है अब देखना यह होगा कि तीनों सितारें बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाते हैं.

Fanney Khan Poster: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां का नया पोस्टर रिलीज, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर

Fanney Khan Teaser: जो खुद अपनी कहानी लिखे वो ही है असली फन्नें खान, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान का टीजर रिलीज

Tags