Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • War 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बिच वॉर 2 में होगा मेगा एक्शन सीन, फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

War 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बिच वॉर 2 में होगा मेगा एक्शन सीन, फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. बता दें कि जब से इससे जूनियर एनटीआर के जुड़ने की रिपोर्ट पर पक्की मुहर लगी है. तब से फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि इस […]

War 2
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2023 12:18:14 IST

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. बता दें कि जब से इससे जूनियर एनटीआर के जुड़ने की रिपोर्ट पर पक्की मुहर लगी है. तब से फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है. हालांकि फिल्म से जुड़ा हर एक अपडेट चर्चा का विषय बना हुआ है.

फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

War 2 Junior NTR will be seen giving competition to Hrithik Roshan Tiger 3  will have a big connection with War 2 War 2:ऋतिक रोशन को टक्कर देते नजर  आएंगे जूनियर एनटीआर?

फिल्म ‘वार 2’ का पहला शेड्यूल फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही शुरू कर पाएंगे. बता दें कि साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार की सीक्वल फिल्म वार 2 के निर्माता आदित्य चोपड़ा और अयान ने जूनियर एनटीआर के लिए एक थ्रिलर और एक्शन सीन की योजना बनाई है. जो फिल्म में एंट्री सीन होने वाला है. बता दें कि फरवरी से फिल्म की शेड्यूल शुरू होने वाली है. उसमें जूनियर एनटीआर के साथ रितिक भी दिखेंगे. हालांकि दिसंबर में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आबू धाबी में शुरू होने वाली है. दरअसल इस शेड्यूल में अयान उन सीन की शूटिंग कर रहे हैं, जो मुख्य कलाकारों की अनुपस्थिति में फिल्माए जाने वाले हैं.

कलाकारों के स्टंट डबल का इस्तेमाल

बता दें कि एक्शन के कुछ दृश्य फिल्माने के लिए उन्होंने कलाकारों के स्टंट डबल का इस्तेमाल किया है. हालांकि जूनियर एनटीआर फिल्म में स्याह की भूमिका में होंगे, और रितिक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) एजेंट कबीर की किरदार में दोबारा वापसी करने वाले है. खबरों के मुताबिक ‘जूनियर एनटीआर अभी कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित अपनी 30वीं फिल्म की शूटिंग करने में बिज़ी है.

IND vs AUS Match: सूर्यकुमार यादव इंडिया की कमान संभालते ही कंगारुओं को सिखाया सबक, सिर्फ 5 दिनो में लिया वर्ल्ड कप का बदला