Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैंस ने मांगा श्रद्धा कपूर का आधार कार्ड, एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब

फैंस ने मांगा श्रद्धा कपूर का आधार कार्ड, एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसी बीच श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 6 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसने उनके फैंस का ध्यान खींच लिया […]

फैंस ने मांगा श्रद्धा कपूर का आधार कार्ड, एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2024 21:16:35 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसी बीच श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 6 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसने उनके फैंस का ध्यान खींच लिया है।

साल 2018 की तस्वीर

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कोलाज फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह ‘स्त्री’ फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ नजर आ रही हैं। बता दें, यह तस्वीर साल 2018 की है, जब एक्ट्रेस ‘स्त्री’ की शूटिंग कर रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, “स्त्री के दौरान हमारे स्त्री और स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए दिनेश और अमर कौशिक का शुक्रिया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

आधार कार्ड की फोटो?

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक फैन ने श्रद्धा से मजाकिया अंदाज में कहा, “आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर दीजिए।” इस पर श्रद्धा ने हंसते हुए जवाब दिया, “उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं, कि बर्दाश्त नहीं कर पाओगे।” श्रद्धा का यह मजेदार जवाब फैंस को खूब पसंद आया और उन्होंने इस पर हंसते हुए इमोजी के साथ रिएक्शंस दिए हैं.

shraddha Kapoor

400 करोड़ पार

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जो कि ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, और अभिषेक बनर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह सिलसिला अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने मनोज मुंतशिर संग PM म्यूज़ियम में किया इमरजेंसी का एल्बम लॉन्च