नई दिल्ली: बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान की मां का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी मां मेनका ईरानी लंबे समय से बीमार थीं. पहले उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा था. इसके बाद उन्हें छुट्टी मिल गई और वह घर आ गईं लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
बता दें कि फराह ने इससे पहले 12 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी जान-पहचान का ‘सबसे बहादुर’ इंसान बताया था. फराह खान ने बताया कि उनकी मां की कई सर्जरी हुई थीं. फराह खान ने अपनी मां मेनका ईरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. जन्मदिन मनाने के दो सप्ताह बाद उनकी माँ का निधन हो गया।
View this post on Instagram
फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ”हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं…खासकर मैं! पिछले महीने से पता चला है कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं…वह सबसे मजबूत, सबसे बहादुर हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है.कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है. जन्मदिन मुबारक हो मां! आज घर लौटने का अच्छा दिन है. मैं तुम्हारे फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती… मैं तुमसे प्यार करती हूं।” फराह की पोस्ट पर काजोल, हुमा कुरेशी, गौहर खान, अभिषेक बच्चन, भारती सिंह,अनन्या पांडे ने कमेंट किया था।
Also read….
Video: इसके पास दो ज़िन्दगी… शख्स ने स्पोर्ट्स कार से किया डरावना स्टंट, देखकर हो जाएंगे शॉक्ड