Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fighter: ‘फाइटर’ ने दूसरे शनिवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगाई छलांग

Fighter: ‘फाइटर’ ने दूसरे शनिवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगाई छलांग

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। थिएटर्स में हर जगह ये फिल्म छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जानकारी दे दें कि भारत-पाक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘फाइटर’ को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा […]

Fighter
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2024 17:27:06 IST

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। थिएटर्स में हर जगह ये फिल्म छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जानकारी दे दें कि भारत-पाक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘फाइटर’ को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और फैंस इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। इस दौरान यह फिल्म 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है तो वहीं दुनिया भर में भी फाइटर का कलेक्शन 300 करोड़(Fighter) का आंकड़ा बस छूने ही वाली है।

एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने क्या कहा?

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन के अनुसार दूसरे शनिवार फाइटर के कारोबार में कमाल की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान फिल्म ने वर्ल्डवाइड 287 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। मनोबाला विजयन ने इस बात की जानकारी अपने एक्स पर पोस्ट कर दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि फाइटर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस- ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फाइटर ने दूसरे शनिवार(Fighter) को लगाई छलांग।

ऋतिक का रिपब्लिक डे से है नाता

यह ऋतिक की ये पहली फिल्म नहीं है जो कि रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से पहले उनकी अग्निपथ और काबिल भी रिपब्लिक डे
के दिन रिलीज हुई थीं। ऋतिक की ये दोनों ही फिल्में हिट साबित हुईं थीं। वहीं अग्निपथ ने तो ओपनिंग डे पर फाइटर से ज्यादा बिजनेस किया।

यह भी पढ़ें-