Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fighter Reaction: ‘फाइटर’ को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री भी लगी कमाल

Fighter Reaction: ‘फाइटर’ को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री भी लगी कमाल

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छी खासी कमाई थी। वहीं, […]

Fighter Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2024 10:35:26 IST

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छी खासी कमाई थी। वहीं, अब सभी की निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं। ‘फाइटर’ को समीक्षकों और फैंस से प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है।

पसंद आ रही है ऋतिक – दीपिका कमेस्ट्री

फाइटर को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने रिव्यू देते हुए एक्स पर लिखा, फाइटर ब्लॉकबस्टर नहीं मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है, ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री शानदार लग रही है। हाई लेवल एक्शन वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी, स्टोरीलाइन सब अच्छा है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म को देखकर शुरुआत से आखिरी तक रोंगटे खड़े होने का अहसास होता है।

फैंस से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

वहीं, दूसरे यूजर ने बताया, यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं है, यह एक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एक्शन, डायरेक्शन, वीएफएक्स, सिनेमैटोग्राफी, बीजीएम और सब कुछ शानदार है। इस फिल्म को जरूर देखें।’ एक और यूजर ने अपना रिव्यू देते हुए ऋतिक रोशन और दीपिका की फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया। एक अन्य ने कहा, ‘सिद्धार्थ आनंद की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म। ऋतिक और दीपिका की कमेस्ट्री शानदार लग रही है।’ सोशल मीडिया पर इस तरीके के बहुत से रिव्यू देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- http://Delhi Metro: राजधानी में 26 जनवरी को सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से मिलेगी मेट्रो सुविधा