Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बागेश्वर धाम वाले बाबा पर बनने जा रही है फिल्म, इस डायरेक्टर ने की घोषणा

बागेश्वर धाम वाले बाबा पर बनने जा रही है फिल्म, इस डायरेक्टर ने की घोषणा

मुंबई: पिछले कुछ वक्त से एक नाम हर तरफ काफी अधिक चर्चा में चल रहा है. वो नाम है बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का है. हर दिन किसी न किसी कारण वो चर्चा का विषय बने रहते हैं. आज के वक्त में उनके लाखों चाहने वाले मौजूद हैं. हालांकि कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री […]

Film On Baba Bageshwar
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 08:53:52 IST

मुंबई: पिछले कुछ वक्त से एक नाम हर तरफ काफी अधिक चर्चा में चल रहा है. वो नाम है बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का है. हर दिन किसी न किसी कारण वो चर्चा का विषय बने रहते हैं. आज के वक्त में उनके लाखों चाहने वाले मौजूद हैं. हालांकि कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री के ज्ञान पर सवाल भी करते हैं. वहीं अब एक खबर सामने आ रही है कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के ऊपर फिल्म बनने जा रही है.

बाबा बागेश्वर पर बनने जा रही है फिल्म

दरअसल बागेश्वर धाम वाले बाबा पर फिल्म बनने वाली है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘द बागेश्वर सरकार’ होगा, जिसका निर्माण नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर द्वारा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पिल्म का निर्देशन विनोद तिवारी करने वाले हैं. इतना ही नहीं आज के समय में बाबा बागेश्वर के लाखों चाहने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म का ऐलान उनके चाहने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

विनोद तिवारी ने क्यों लिया फिल्म बनाने का निर्णय?

डायरेक्टर विनोद तिवारी का कहना है कि विश्वभर में बाबा बागेश्वर के मानने वाले कई लोग हैं. वहीं उनके लिए लोगों का प्यार देखरकर उन्होंने फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. इस फिल्म में बाबा बागेश्वर की जिंदगी, उनके संघर्ष और उनके व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा. साथ ही विनोद तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार बाबा सनातनियों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं उससे वो बेहद प्रभावित हुए हैं.